अलीगढ़: गुजरात कैडर के एक आईएएस अफसर पर एक महिला ने झूठ बोलकर शादी करने का आरोप लगाया है. मंगलवार को हिंदूवादी संगठन के नेताओं के से मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पीड़िता ने बताया कि गुजरात के हेल्थ डिपार्टमेंट में मिशन डायरेक्टर के पद पर आईएएस तैनात थे. झूठ बोलकर 24 फरवरी 2018 को तिरुपति बालाजी में शादी की. महिला का आरोप है कि शादीशुदा होते हुए भी खुद को तलाकशुदा बताकर शादी की. महिला ने यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है.
अतरौली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक पीड़ित मेडिकल छात्रा ने गुजरात के एक आईएएस अफसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि गुजरात कैडर के एक आईएएस अफसर गौरव दहिया जो कि हेल्थ डिपार्टमेंट में मिशन डायरेक्टर थे. उन्होंने महिला से सोशल मीडिया पर दोस्ती की. उसके बाद काफी दिनों तक बात करने के बाद शादी का प्रस्ताव रखा. इसके बाद आईएएस महिला से मिलने अतरौली आए.
महिला का आरोप है कि महिलाक को अलीगढ़ से लेकर दिल्ली अपने माता-पिता से मिलवाने के बहाने से ले गए. वहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. उसके बाद होश नहीं रहने पर अश्लील वीडियो बना लिए. बाद में वही वीडियो महिला को भेजकर शादी के लिए दबाव बनाते रहे. 2018 में तिरुपति बालाजी में ब्लैकमेल करते हुए शादी की. इस रिश्ते से एक महिला को डेढ़ साल की एक बच्ची भी है.