अलीगढ़:पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरा निकाह रचाना दूल्हे को भारी पड़ गया. पहली पत्नी को जब निकाह के बारे में पता चला तो वह विवाह समारोह में पहुंच गई और हंगामा कर दिया. यह देख शौहर ने विवाह मंडप में ही तीन तलाक बोल दिया. इसे सुन पहली पत्नी सन्न रह गई. पत्नी ने दूसरी शादी का विरोध किया. वहीं, विवाद बढ़ने पर पहली पत्नी ने पुलिस को बुला लिया. दूसरी शादी कर रहा दुल्हा और उसके परिजन मौके से फरार हो गए. पुलिस ने शौहर और उसके भाई व बहनोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. घटना थाना क्वार्सी क्षेत्र के जीवनगढ़ की है.
दूसरी शादी की सूचना पर पहुंची अलीगढ़
खुर्जा जंक्शन स्थित रेलवे कॉलोनी की रहने वाली चांदनी का निकाह तस्लीम खान के साथ हुआ था. निकाह के बाद से पति और ससुराल के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. इस मामले में 2 अप्रैल 2018 को थाना खुर्जा नगर में मुकदमा दर्ज कराया गया. वहीं, चांदनी को जब पता लगा कि तस्लीम बिना तलाक दिए ही बेगपुर गली नंबर 3 की रहने वाली एक लड़की से निकाह करने जा रहा है तो वह अलीगढ़ पहुंच गई.
शौहर के निकाह में पहुंची पत्नी ने किया हंगामा, मुकदमा दर्ज - aligarh
अलीगढ़ जिले में रविवार शाम को शौहर के दूसरी शादी करने की सूचना पर पहुंची पहली पत्नी ने शादी समारोह में जमकर हंगामा किया. विवाद बढ़ता देख शौहर ने विवाह समारोह में ही पत्नी को तीन तलाक बोल दिया. इस पर पत्नी ने पुलिस को बुला लिया.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
चांदनी अपने माता-पिता और भाई-बहन के साथ विवाह समारोह में पहुंच गई. इस दौरान तस्लीम, उसका भाई और परिवार चांदनी को देखकर आग बबूला हो गए. उन्होंने चांदनी व उसके परिवार के साथ मारपीट और अभद्रता शुरू कर दी. चांदनी ने तस्लीम के दूसरी शादी करने का विरोध किया. वहीं, तस्लीम ने विवाह समारोह में चांदनी को तीन तलाक देने की बात कह दी. विवाद बढ़ने पर चांदनी ने पुलिस बुला ली. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज किया है. थाना क्वार्सी प्रभारी छोटे लाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर महिला के शौहर तस्लीम, देवर आरिफ, बहनोई गफ्फार और मुस्ताक के खिलाफ तीन तलाक और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी शादी कर रहे तस्लीम पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस पूरे मामले की जांच में कर रही है.