अलीगढ़:अलीगढ़ में थाना देहली गेट के इंदिरा नगर कॉलोनी में चाकू से गोदकर महिला की हत्या कर दी गई. महिला, भाजपा नेता के सगे भाई की पत्नी थी. घटना उस वक्त अंजाम दी गई जब महिला घर पर अकेली थी. बताया जा रहा है कि महिला पर 30 बार चाकू से प्रहार किया गया. वहीं जब महिला का बेटा घर पहुंचा तो मां को लहूलुहान हालत में पाया. आनन-फानन में महिला को आगरा रोड स्थित रूसा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. चर्चा है कि महिला की हत्या लूट के इरादे से की गई. जहां घर का सामान अस्त-व्यस्त मिला है. वहीं, अलमारी को भी खोलने का प्रयास किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
थाना देहली गेट अंतर्गत इंदिरा नगर में सुनीता वार्ष्णेय पति वीरेंद्र वार्ष्णेय अपने परिवार के साथ रहते हैं. आज घर के अन्य लोग अपने कार्य से घर के बाहर थे. इस दौरान घर पर सिर्फ सुनीता वार्ष्णेय ही थी. वहीं कुछ अज्ञात हमलावर घर में घुस आए और महिला को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर फरार हो गए . वहीं घायल सुनीता को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सुनीता की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.