उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट - aligarh today news

यूपी के अलीगढ़ में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर तार से गला घोंटकर पति की हत्या कर दी. वहीं हत्या को अंजाम देने के बाद शव को खेत में फेंक दिया था. पुलिस ने घटना में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

etv bharat
प्रेमी संग की पति की हत्या

By

Published : Feb 11, 2020, 6:29 AM IST

अलीगढ़: जनपद में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर बाइक के क्लच के तार से गला घोंटकर पति की हत्या दी. हत्या के बाद आरोपियों ने शव को जीटी रोड के किनारे खेत में फेंक दिया था. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या.

प्रेमी संग मिलकर दिया पति की हत्या को अंजाम
दरअसल, दो जनवरी को थाना अकराबाद क्षेत्र के लधौआ गांव में एक अज्ञात शव मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. विवेचना के आधार पर अज्ञात शव की शिनाख्त देवेंद्र पुत्र कप्तान सिंह निवासी अलीगंज एटा के रूप में हुई थी. पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी राधा के संजय यादव नाम के व्यक्ति से अवैध संबंध थे. जनवरी 2019 में मृतक की पत्नी राधा प्रेमी संजय के साथ घर छोड़कर चली गई थी, लेकिन समाज के दबाव से वापस घर लौट आई. इसी बात को लेकर मृतक और पत्नी में अक्सर विवाद चलता रहता था.

मृतक की पत्नी ने प्रेमी संजय के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश फोन पर रची, जिसके बाद 01 जनवरी, 2020 की रात्रि में पति देवेंद्र के सो जाने के बाद दोनों ने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर क्लच के तार से गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को ऑटो में रखकर थाना अकराबाद क्षेत्र के लधौआ गांव में जीटी रोड के किनारे खेत में फेंक दिया था. इस मामले में सोमवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में महापौर ने CAA और NRC के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

अकराबाद क्षेत्र के लधौआ गांव में बीती 2 जनवरी की रात एक अज्ञात शव मिला था. इसकी जानकारी के लिए हम लोगों ने पंपलेट लगवाए और बाकी जिलों में भी पूछताछ की, जिसमें पता चला कि मृतक एटा का रहने वाला था. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-अतुल शर्मा, एसपीआरए

ABOUT THE AUTHOR

...view details