अलीगढ़:जनपद में चार दिन से लापता पति को पत्नी ने सकुशल कुएं से जिंदा खोज निकाला. 4 दिन पहले हाथरस जिले के हसायन निवासी योगेंद्र यादव अचानक लापता हो गए थे.
चार दिन से लापता ड्राइवर को पत्नी ने कुएं से जिंदा खोज निकाला - अलीगढ़ में ड्राइवर को पत्नी ने कुएं से जिंदा निकाला
अलीगढ़ में चार दिन से लापता ट्रक ड्राइवर को पत्नी ने कुएं से जिंदा (Missing driver alive from well in Aligarh) खोज निकाला. अपने हाथ से बुने हुए स्वेटर की मदद से पत्नी ने पति की पहचान की.
जिला हाथरस के हसायन निवासी योगेंद्र यादव पेशे से ट्रक ड्राइवर (Aligarh Wife found missing driver alive from well) है. योगेंद्र के अनुसार, 30 नवंबर को बालू से लदा ट्रक लेकर वह अलीगढ़ के छर्रा इलाके में लेकर आए थे. रात को होटल में खाना खाया और शराब पी, जिससे योगेंद्र पर नशा हावी हो गया. 30 नवंबर की रात में ही वह मूत्र विसर्जन करने के लिए दीवार के सहारे गए. तभी वे कुएं में गिर गए. जब योगेंद्र सुबह गाड़ी पर नहीं पहुंचे, तो उसके साथी उसे आस-पास कई जगह तलाश करने लगे, लेकिन योगेंद्र का कोई पता नहीं चला. योगेंद्र के परिवार को सूचना मिली तो वह भी उसकी खोजबीन में जुट गए. योगेंद्र को तलाशते हुए पत्नी श्रद्धा अलीगढ़ के छर्रा इलाके में पहुंची.
ट्रक मालिक संदीप यादव ने भी योगेंद्र को तलाश किया, लेकिन उसे भी योगेंद्र का कोई पता नहीं चला. ट्रक मालिक संदीप भी छर्रा इलाके में पहुंच गए. वहीं, पत्नी ने जब छर्रा में होटल के आस-पास के इलाकों में अपने पति को तलाश किया. तभी वह पति को ढूंढ़ते हुए एक कुएं के पास पहुंच गई. जब कुए के अंदर पत्नी ने झांका तो उसे अपने हाथों से बुने हुआ स्वेटर दिखाई दिया. स्वेटर की मदद से ही पत्नी ने पति योगेंद्र को पहचान लिया. आस-पास मौजूद लोगों की मदद से बेहोशी की हालत में योगेंद्र को कुएं से बाहर निकाला गया. योगेंद्र को छर्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इस दौरान पति को जिंदा ढूंढ़ निकालने वाली पत्नी का चर्चा चारों हो रहा है. पति और पत्नी को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. कुएं में चार दिन से गिरे योगेंद्र को जिंदा ढूंढ़ (Truck driver missing for four days in Aligarh) निकलने की घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
पढ़ें-अलीगढ़ में बारात देखने गई नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का प्रयास