अलीगढ़ : जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भमौला के रहने वाले तमकीन अहमद सऊदी अरब के जुबेल में पत्नी के साथ रहकर एक कंपनी में नौकरी कर रहे थे. 15 अप्रैल को अचानक तमकीन की मौत हो गई. शव के लिए घर वाले दूतावास और विदेश मंत्रालय के चक्कर काटते रहे. वहीं सऊदी अरब में तमकीन के साथ रहने वाले उसकी पत्नी, पति के शव को छोड़कर भारत चली आई. इस बीच काफी जद्दोजहद के चलते 46 दिन बाद तमकीन का शव अलीगढ़ पहुंचा. लेकिन, तमकीन की मौत का कारण नहीं पता चल सका. परिजन तमकीन की पत्नी नाजिया पर उसकी हत्या करने का शक जता रहे हैं. जिसे लेकर परिजन अलीगढ़ में तमकीन का शव का पोस्टमार्टम करा रहे हैं. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद तमकीन अहमद की मौत का राज खुलेगा. परिजनों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वे आगे की कार्रवाई करेंगे.
सऊदी अरब में पति के शव को छोड़ इंडिया भाग आई पत्नी, 46 दिन बाद हुआ पोस्टमार्टम, अब खुलेंगे राज - अलीगढ़ न्यूज
अलीगढ़ के रहने वाले तमकीन अहमद का शव उनकी मौत के 46 दिन बाद सोमवार को भारत पहुंचा. जिसके बाद मंगलवार को मृतक तमकीन के परिजनों ने अलीगढ़ में उनके शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की. तमकीन अहमद के परिवार वालों का आरोप है कि उसकी पत्नी ने सऊदी अरब में उसकी हत्या की और उसके बाद पति के शव को वहां छोड़कर इंडिया भाग आई.
पोस्टमार्टम से खुलेगा तमकीन अहमद की मौत का राज
बूढ़ी मां शाहिदा बेटे का आखिरी बार चेहरा देखना चाहती थी. विदेश मंत्रालय से शव को भारत लाने की गुहार करती रही. काफी जद्दोजहद के चलते सऊदी अरब से 46 दिन बाद तमकीन का शव भारत आया. शव के साथ मिले मेडिकल दस्तावेजों में तमकीन की मौत का कोई कारण स्पष्ट नहीं बताया गया. परिजन मौत का कारण जानने के लिए तमकीन के शव का 46 दिन बाद पोस्टमार्टम करा रहे हैं. उन्हें शक है कि तमकीन की हत्या की गई है और इसके पीछे पत्नी नाजिया का हाथ है. क्योंकि तमकीन के मरने के बाद शव को छोड़कर नाजिया अकेले भारत आ गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों ने आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही है.