अलीगढ़: सऊदी अरब में मरे पति के शव को छोड़कर आने वाली पत्नी ने सच्चाई बयां की है. आखिर 46 दिन बाद शव के पोस्टमार्टम की बात क्यों आई. इसकी भी हकीकत पत्नी नाजिया ने आंखों में आंसू लेकर अलीगढ़ में बयां की. जिस युवक को 18 साल से जानती थी और तीन साल पहले हमसफर बनाया था. लेकिन अचानक शरीर में उठे दर्द से पति ने नाजिया की आंखों के सामने तड़प कर दम तोड़ दिया था. दो साल की बेटी के साथ नाजिया अकेले रह गई.
सऊदी अरब के शहर जुबेल पुलिस ने पूछताछ भी की थी. पति की मौत के 15 दिन बाद ही नाजिया का वीजा खत्म हो रहा था. तो वहीं मृत पति के पोस्टमार्टम की इजाजत मां शाहिदा ने नहीं दी. क्योंकि सऊदी अरब के शरिया कानून के अनुसार पुत्र के पोस्टमार्टम और दफन करने के लिए मां की इजाजत जरूरी होती है. ऐसे भंवर में फंसी नाजिया सदमे में थी. नाजिया को ससुराल से मदद की अपेक्षा थी. लेकिन ससुराल पक्ष ने पति की मौत के लिए नाजिया को जिम्मेदार ठहरा दिया और 46 दिन बाद शव भारत आने पर ससुराल पक्ष ने पोस्टमार्टम की मांग की थी.
नाजिया का वीजा एक्सपायर हुआ
नाजिया ने तीन साल पहले तमकीन से लव मैरिज की थी. तमकीन सऊदी अरब के जुबेल में 2011 से रहकर अलीगढ़ में मां, भाई, बहन का खर्चा उठा रहा था. लेकिन 15 अप्रैल को तीसरे रोजे के दौरान तमकीन के सीने में दर्द उठा तो डॉक्टर भी नहीं बचा पाएं. नाजिया के सामने ही तमकीन ने दम तोड़ दिया था. जिससे नाजिया गहरे सदमे में थी. घटना में सऊदी अरब की पुलिस भी पहुंची. नाजिया का बयान लिया गया. मौत का कारण जानने के लिए सऊदी अरब में पोस्ट मार्टम के लिए मां की परमिशन नहीं मिली. नाजिया का वीजा भी तीन मई को खत्म हो रहा था. ऐसी परिस्थिति में नाजिया दो साल की बच्ची को लेकर गहरा मानसिक आघात झेल रही थी. वहीं तमकीन के खाते में भी केवल 300 रियाल बचे थे. दोस्तों व रिश्तेदारों की मदद से नाजिया किसी तरह भारत पहुंची. नाजिया ने बताया कि वह भाग कर नहीं आई है. वीजा एक्सपायर हो रहा था, इसलिए भारत आना पड़ा.
सऊदी अरब में मरे पति के शव को छोड़कर आने वाली पत्नी ने सच्चाई बयां की इसे भी पढ़ें-सऊदी अरब में पति के शव को छोड़ इंडिया भाग आई पत्नी, 46 दिन बाद हुआ पोस्टमार्टम, अब खुलेंगे राज
18 साल से एक दूसरे को जानते थे
तमकीन का शव 46 दिन बाद भारत पहुंचा. इस बीच ससुराल पक्ष के लोग दो दिन तक शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला प्रशासन के चक्कर लगाते रहे. ससुराल पक्ष के लोग तमकीन की हत्या का अंदेशा पत्नी पर जता रहे थे. लेकिन जिला प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी. अपने पति को खोने पर नाजिया ने बताया कि हर बात की जानकारी परिवार को दी थी. 18 साल से एक दूसरे को जानते थे. लव मैरिज की थी. लेकिन अब घटिया इल्जाम लगा रहे हैं. मैंने अपने शौहर को खोया है. कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा होगा. मेरी पूरी जिंदगी पर असर पड़ा है. दो साल की बेटी से पिता का साया चला गया. यह ससुराल वालों को समझना चाहिए. तमकीन ने अपने भाई के लिए स्विफ्ट डिजायर गाड़ी खरीदी थी. तो वही अलीगढ़ में उसके नाम फ्लैट और प्लॉट भी है. लेकिन नाजिया ससुराल पक्ष से लगाए गए आरोपों से मानसिक तनाव से गुजर रही हैं.