अलीगढ़ः जिले के टप्पल थाना क्षेत्र के गांव मोड़ में पति-पत्नी और देवरानी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. पत्नी को पति और देवरानी के अवैध संबंधो के बारे में पता चलने के उसे बाद फांसी लगाकर जान से मारने की कोशिश की गई. पड़ोसियों की मदद से पीड़िता को बचाया गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने पति, ननद, नंदोई और सास-ससुर समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़ित पत्नी प्रिया गौतम के मुताबिक गुरुवार को पड़ोसी के यहां सगाई का कार्यक्रम था. परिवार के सभी लोगों सगाई कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसी दौरान पति और देवरानी मौके का फायदा उठाकर घर पर पहुंच गए और रंगरेलिया मनाने लगे. पति छोटे भाई की पत्नी को कमरे में कपड़े बदलते हुए देख रहा था. इसी दौरान पत्नी अचानक घर पहुंच गई और ये नजारा देखकर दंग रह गई. पत्नी को अचानक देख पति और देवरानी सन्न हो गए. देवरानी ने तुरंत कमरे की कुंडी लगा दी. वहीं, पति ने कहा वो दूध लेने आया था जो सगाई कार्यक्रम के लिए घर में रखा हुआ था. जब दूध की बाल्टी उठाकर पति वहां से जाने लगा तब पत्नी ने कहा मैंने तुम दोनो को रंगे हाथ पकड़ा है. इस दौरान पति ने पत्नी से कहा कि वह अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ कमरे में था. यह बात किसी को बताना नहीं.