अलीगढ़: जिले के थाना क्वार्सी इलाके के धोहर्रा माफी में लखनऊ निवासी युवती ने घंटों तक ससुराल में रहने के लिए हंगामा किया. युवती ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी घर में ससुराल के लोग नहीं घुसने दे रहे हैं और ताला लगाकर गायब हैं. युवती ने घंटों ससुराल के बाहर हंगामा किया. बता दें कि युवती ने डेढ़ साल पहले मुस्लिम युवक से लव मैरिज की थी.
ससुराल में रहने के लिए हाईकोर्ट से आदेश लेकर पहुंची पत्नी, ससुराल वाले फरार - highcourt
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक हिंदू महिला ने अपने मुस्लिम पति के साथ रहने के लिए हाईकोर्ट में अपील की थी. हाईकोर्ट से साथ में रहने की इजाजत मिलने के बाद महिला के ससुराल वाले घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं. युवती ने पुलिस से घर में एंट्री कराने की गुहार लगाई है.
डेढ़ साल पहले गुंजन ने अबू आमिर अंसारी से लखनऊ में लव मैरिज की थी. गुंजन गुप्ता ने बताया कि पति अबू आमिर अंसारी डेढ साल बाद यानि तीन महीने पहले उसे छोड़कर फरार हो गया. ससुर और पति के बीच में आपसी अंडरस्टैडिंग है. उसके बाद ससुराल में रहने के लिए गुंजन ने हाईकोर्ट में अपील की थी. जिस पर हाईकोर्ट ने गुंजन को ससुराल में रहने की इजाजत दी थी. गुंजन गुप्ता थाना क्वार्सी के दोहर्रा माफी स्थित हबीबा हाउस अपने ससुराल पहुंच गई. लेकिन कोर्ट के निर्णय आने के बाद अबू आमिर अंसारी और उनका परिवार घर के गेट पर ताला लगाकर फरार हो गया. गुंजन गुप्ता ने बताया कि ताला बाद में लगाया गया है और घर के अंदर महिलाएं छिपी है. गुंजन गुप्ता ने पुलिस से ताला तोड़ने की गुहार भी लगाई. इस मामले में गुंजन के ससुर का कहना है कि उन्होंने बेटे को प्रॉपर्टी से बेदखल कर रखा है.
इस दौरान महिला पुलिस घर की घंटी बजाती रही लेकिन, घर से कोई नहीं निकला. थाना क्वार्सी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि युवती का पति से विवाद चल रहा है और इसमें न्याय संगत कार्रवाई की जा रही है.