उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: पति के बाद प्रेमी की भी मौत, अब प्रेमी की फोटो संग सात फेरे लेगी महिला - aligarh latest news

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक विधवा महिला अपने प्रेमी की फोटो के साथ शादी करने जा रही है. इसके लिए बाकायदा उसने शादी का कार्ड छपवाया है और लोगों को निमंत्रण भी दिया है.

प्रेमी की फोटो संग शादी करेगी महिला.

By

Published : Nov 5, 2019, 8:42 AM IST

अलीगढ़: प्रेमी की मौत होने के बाद भी एक महिला उसके प्यार को भुला नहीं पाई है. प्रेमी के साथ उसने शादी करने का वचन दिया था इसलिए अब वह उसकी फोटो के साथ 8 नवंबर को अतरौली के महादेव मंदिर में शादी के सात फेरे लेगी. महिला ने पर्चेनुमा शादी का निमंत्रण पत्र भी छपवाया है. निमंत्रण पत्र को महिला ने अपने मोहल्ले और परिवार के कुछखास और परिचितों में बांटा है.

प्रेमी की फोटो संग शादी करेगी महिला.

क्या है पूरा मामला

  • सैंतीस साल की कविता अतरौली थाना क्षेत्र के ब्रह्मानपुरी क्षेत्र में रहती है.
  • कविता ने पहली शादी दीपक वर्मा से की थी जिससे इनको दो लड़के और दो लड़कियां हैं.
  • बीमारी की वजह से 2017 में दीपक की मौत हो गई थी.
  • पति की मौत के ढाई माह बाद 16 सितंबर 2017 को ब्रह्मानपुरी इलाके के निवासी सौरभ वर्मा से कविता को प्रेम हुआ.
  • प्रेमी सौरभ वर्मा की भी मौत हो गई.
  • जानकारी को मुताबिक सौरभ ने आत्महत्या की थी और उसके शव का अंतिम संस्कार पुलिस ने कराया था.

जानिए कविता का क्या कहना है

कविता कहती हैं कि सौरभ के साथ जीवन भर साथ रहने की कसम खाई थी और महादेव मंदिर में शादी करने का कार्यक्रम भी बनाया था, लेकिन इस कसम को पूरा करने से पहले ही सौरभ ने दुनिया छोड़ दी. अब सौरभ की इच्छा पूरी करने के लिए कविता ने उसकी फोटो के साथ शादी करने का निर्णय लिया है. कविता का कहना है कि समाज क्या सोचता है इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है. कविता का फैसला अटल है. इसके लिए उसने बाकायदा पर्चेनुमा कार्ड भी छपवाया है. शादी के कार्ड में कविता ने 8 नवंबर की दोपहर में प्रीतिभोज भी रखा है. इस मामले को लेकर कविता ने एसडीएम और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details