उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: AMU में COVID-19 से उत्पन्न स्थिति पर हुआ वेबिनार - एएमयू में वेबिनार

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मंगलवार को ‘मैनेजमेंट ऑफ फ्रोजन वर्ल्ड एंड मेल्टिंग इकॉनॉमीज’ विषय पर एक प्रतियोगिता आयोजित की गई. यह प्रतियोगिता वेबिनार के माध्यम से हुई, जिसमें 85 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

amu gate
amu gate

By

Published : Apr 28, 2020, 10:37 PM IST

अलीगढ़: AMU के कॉमर्स विभाग में मंगलवार को एक वेबिनार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में 85 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. ‘मैनेजमेंट ऑफ फ्रोजन वर्ल्ड एंड मेल्टिंग इकॉनॉमीज’ विषय पर आयोजित इस वेबिनार में ग्रेजुएट लेवल की 7, पोस्ट ग्रेजुएट लेवल की 7 तथा रिसर्च स्तर की 3 टीमों ने कोविड-19 से सम्बन्धित विभिन्न विषयों तथा इसके सामाजिक, आर्थिक तथा राजनैतिक प्रभावों पर ऑनलाइन पैनल डिस्कशन में भाग लिया.

कोरोना से उत्पन्न जटिलताओं के बारे में हुई चर्चा
वेबिनार के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए कामर्स संकाय के डीन प्रो. इमरान सलीम ने कहा कि कोविड-19 से ग्रस्त इस माहौल में भी छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया है जो कि प्रशंसनीय है.

वेबिनार के अंतिम सत्र की अध्यक्षता करते हुए कामर्स विभाग के अध्यक्ष प्रो. नवाब अली खान ने कोरोना वायरस से उत्पन्न जटिलताओं को रेखांकित करते हुए छात्रों को पढ़ाई के नुकसान से बचाने में शिक्षकों की भूमिका तथा जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि वेबिनार में पुरस्कार प्राप्त करने वाली टीमों को वर्ल्ड फोरम कोविड-19 वेबिनार में सम्मानित किया जायेगा.

वेबिनार.

वेबिनार की हुई लाइव स्ट्रीमिंग
डॉ. सईम खान तथा डॉ. फिरदौस इकराम ने स्नातक स्तर पर, डॉ. नगमा अज़हर तथा डॉ. मोहम्मद शुएब ने स्नातकोत्तर स्तर पर तथा प्रो. मोहम्मद शमीम एवं डॉ. अनवार अहमद ने शोध स्तर पर निर्णायक की भूमिका निभाई. स्पष्ट हो कि इस वेबिनार का आयोजन जूम ऐप के माध्यम से किया गया था. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब पर भी की गई थी, जिसको दो हजार से अधिक लोगों ने देखा. डॉ. मोहम्मद नैय्यर रहमान ने कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग प्रदान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details