खनऊः उत्तर प्रदेश में सोमवार को लगभग सभी जिलों में दिन में बादल छाए रहे और एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई. दिन में बादल छाए रहने व हवा चलने से अधिकतम तापमान में 5 से लेकर 6 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अलीगढ़ में बारिश के बाद धुंध और घना कोहरा छाने के कारण स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं. सोमवार को कानपुर का तापमान सबसे कम दर्ज किया गया. वहीं, उन्नाव में कोहरे की वजह से एक्सीडेंट में दो की मौत हो गई.
राजधानी लखनऊ में सोमवार को दिन भर बादल छाये रहे और हल्की हवा भी चलती रही. रविवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया, वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान में रविवार के मुकाबले 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. रात के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
यूपी के प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर
कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
अलीगढ़ में आज बंद रहेंगे स्कूल
बारिश और धुंध के चलते अलीगढ़ में मंगलवार को कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक विद्यालय बंद कर दिए गए हैं. बेसिक शिक्षा अधिकारी के जारी आदेश में कहा गया है कि नगर निगम सीमा के तहत आने वाले सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड समेत सभी स्कूल बंद रखे जाएं. जिलाधिकारी के आदेश पर प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने 28 नवंबर को स्कूल बंद करने के लिए आदेश जारी किया है. कहा हैकि अत्यधिक धुंध और प्रदूषण के चलते स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है. वहीं मंगलवार को सुबह अलीगढ़ में बारिश हुई है. तो वहीं कोहरे की चादर भी देखी गई. अलीगढ़ में एअर क्वालिटी इंडेक्स भी बहुत खराब है. सोमवार को एअर क्वालिटी इंडेक्स 300 से पार था वहीं मंगलवार को भी एक्यू आई 326 रहा जो गंभीर है.