उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौसम अलर्टः अलीगढ़ में बारिश-धुंध, स्कूल बंद; उन्नाव में कोहरे की वजह से एक्सीडेंट में दो की मौत

यूपी में सर्दी के साथ कोहरे का सितम बढ़ गया है. अलीगढ़ में बारिश के बाद धुंध और कोहरे के चलते स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है. चलिए जानते हैं यूपी के मौसम का हाल.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 28, 2023, 9:11 AM IST

Updated : Nov 28, 2023, 11:24 AM IST

खनऊः उत्तर प्रदेश में सोमवार को लगभग सभी जिलों में दिन में बादल छाए रहे और एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई. दिन में बादल छाए रहने व हवा चलने से अधिकतम तापमान में 5 से लेकर 6 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अलीगढ़ में बारिश के बाद धुंध और घना कोहरा छाने के कारण स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं. सोमवार को कानपुर का तापमान सबसे कम दर्ज किया गया. वहीं, उन्नाव में कोहरे की वजह से एक्सीडेंट में दो की मौत हो गई.

राजधानी लखनऊ में सोमवार को दिन भर बादल छाये रहे और हल्की हवा भी चलती रही. रविवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया, वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान में रविवार के मुकाबले 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. रात के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.


यूपी के प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर

कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.


वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

अलीगढ़ में आज बंद रहेंगे स्कूल
बारिश और धुंध के चलते अलीगढ़ में मंगलवार को कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक विद्यालय बंद कर दिए गए हैं. बेसिक शिक्षा अधिकारी के जारी आदेश में कहा गया है कि नगर निगम सीमा के तहत आने वाले सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड समेत सभी स्कूल बंद रखे जाएं. जिलाधिकारी के आदेश पर प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने 28 नवंबर को स्कूल बंद करने के लिए आदेश जारी किया है. कहा हैकि अत्यधिक धुंध और प्रदूषण के चलते स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है. वहीं मंगलवार को सुबह अलीगढ़ में बारिश हुई है. तो वहीं कोहरे की चादर भी देखी गई. अलीगढ़ में एअर क्वालिटी इंडेक्स भी बहुत खराब है. सोमवार को एअर क्वालिटी इंडेक्स 300 से पार था वहीं मंगलवार को भी एक्यू आई 326 रहा जो गंभीर है.



मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पहाड़ों पर उत्पन्न पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार को अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गयी है तथा न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. कल से न्यूनतम तापमान में हल्की कमी दर्ज की जाएगी व अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि होगी. अभी मौसम सामान्य बना रहेगा आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा, बारिश की सम्भावना नहीं है.

उन्नाव में विजिबिलिटी न होने से पेड़ से टकराया डंपर

उन्नाव में कोहरे की वजह से एक्सीडेंट में दो की मौत हो गई. विजिबिलिटी न होने से अनियंत्रित हुआ डंपर पेड़ से टकराकर खंती में पलट गया. इसमें ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर जान चाय गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन व कटर मशीन से डंपर का केबिन काट कर दोनों के शव निकलवाया.

मृतक क्लीनर और चालक भोगनीपुर कानपुर के रहने वाले हैं. दुर्घटना हसनगंज थाना क्षेत्र के मियागंज मोहन रोड पर हुई. डंपर मालिक को सूचना दे दी गई है.

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी सुलतानपुर की कोर्ट में 16 दिसंबर को तलब, अमित शाह से जुड़ा है मामला

ये भी पढ़ेंः खराब मौसम के चलते यूपी में विमानों का संचालन बिगड़ा, दो फ्लाइट डायवर्ट

Last Updated : Nov 28, 2023, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details