अलीगढ़: अलीगढ़ के थाना खैर इलाके में अनाज मंडी के पास सड़क पर जल भराव की समस्या को लेकर महिला और पुरुषों ने अलीगढ़-पलवल मार्ग को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने मौके पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष को जलभराव में उतार दिया. नगर पालिका अध्यक्ष और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने और आश्वासन देने के बाद प्रर्दशनकारियों ने जाम खोला.
लोगों को नहीं मिल रहा सामाधान
ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य पूर्ण न होने के कारण लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. रविवार को अलीगढ़ के थाना खैर इलाके में अनाज मंडी के समीप बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने सड़क पर उतर कर जलभराव की समस्या के विरोध में प्रर्दशन किया.
आक्रोशित लोगों ने अधिकारी को घेरा
नगर पालिका अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने अधिकारियों को फोन पर सूचना दी कि उन्हें लोगों ने रोक लिया है. इसके बाद मौके पर इलाके की पुलिस पहुंच गई और लोगों को समझाने का प्रयास किया. प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि लंबे समय से सड़क पर जलभराव बना रहता है. इससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार शिकायत करने के बावजूद इस मामले में कोई सुनवाई नहीं की गई.
अधिकारी नहीं कर रहे सहयोग
मौके पर पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष संजीव अग्रवाल का कहना है कि जिला प्रशासन को कई बार पत्राचार के जरिये सूचित किया जा चुका है. उनसे यहां पर निर्माण करवाने और अतिक्रमण हटवाने के लिए भी कहा जा चुका है. प्रशासनिक अधिकारियों से सहयोग न मिलने के चलते कार्य नहीं हो पा रहा.