अलीगढ़ :गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जिला में गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद अतरौली क्षेत्र के सांकरा इलाके के सटे गांवों में नदी का पानी घुस गया है. मंगलवार को एसडीएम अतरौली और तहसीलदार ने सांकरा घाट से सटे करीब दर्जन भर से ज्यादा गांवों में बाढ़ की आशंका को देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन गंगा के जलस्तर की निरंतर निगरानी कर रहा है.
बता दें कि अलीगढ़ के कई इलाके गंगा में छोड़े गए पानी की वजह से करीब दर्जनभर गांव इसकी चपेट में आ गए हैं. जिसके चलते अलीगढ़ के थाना अतरौली और दादो इलाके के कई गांवों में पानी पहुंचना शुरू हो गया है. वहीं लोगों की आवाजाही में काफी दिक्कतें पैदा हो गई है. पानी छोड़े जाने के बाद कि मौजूद हुए हालात पर निगरानी करने के लिए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. इसके लिए बाढ़ नियंत्रण चौकियों पर सिंचाई विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी तैनात किया गया है. जिला प्रशासन की तरफ से दावा किया गया है कि हालात काबू में हैं और लगातार निगरानी की जा रही है.