अलीगढ़: जनपद के घनी आबादी वाले इलाके में मगरमच्छ का टहलते हुए वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. मगरमच्छ दिखाई देने इलाके में दहशत का माहौल है. घटना के बारे में जिला प्रशासन व वन विभाग को अवगत कराया गया है.
थाना बन्नादेवी क्षेत्र के नई बस्ती पोखर इलाके लोगों ने बताया कि सड़कों पर सोमवार को मगरमच्छ घूमता हुआ दिखाई दिया. मगरमच्छ के टहलने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. हालांकि, इससे पहले भी इलाके में मगरमच्छ देखा गया था. यहां करीब में ही पोखर है. जहां से मगरमच्छ निकलकर आसपास के आबादी वाले इलाकों में घूमते रहता है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के चलते पोखर पानी से भर जाता है. जिसके चलते मगरमच्छ बाहर निकल कर कॉलोनी की सड़क पर आ जाता है. पिछले तीन सालों से पोखर में मगरमच्छ ने ठिकाना बना रखा है. इससे पहले भी इसी इलाके में पोखर में मगरमच्छ के होने की सूचना वन विभाग को मिली थी, जिस पर वन विभाग की टीम पकड़ने गई. लेकिन, मगरमच्छ ट्रैप नहीं हो पाया था.
जिला वन अधिकारी दिवाकर वशिष्ठ ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली है. वन विभाग की टीम को मगरमच्छ पकड़ने के लिए भेजा गया है. वहीं, पोखर में जलकुम्भी होने को लेकर नगर निगम को सफाई के लिए पत्र भी लिखकर सफाई कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें: मवेशी चराने गये किसान को नदी से निकलकर खींच ले गया मगरमच्छ