अलीगढ़ः मजदूरों ने अपने कामों की मजदूरी क्या मांगी, दबंगों ने उन्हें पिटना शुरू कर दिया. मामला अलीगढ़ के छर्रा कस्बा थाना इलाके का है. जहां मजदूरों ने अपनी मजदूरी के पैसे मांगे, तो दबंगों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. घटना का वीडियो मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बैंड संचालक से मजदूरी मांगना पड़ा महंगा, रॉड और लाठी-डंडे से मजदूर को पीटा - अलीगढ़ की ख़बर
अलीगढ़ में दबंगों ने मजदूरों को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीटा. जिसमें 2 लोग जख्मी हो गये. मामला छर्रा कस्बा इलाके का है.
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि ये पूरा वाकया थाना छर्रा कस्बे का है. जहां शनिवार एक बैंड संचालक से मजदूरों को अपने पैसे मांगना भारी पड़ गया. उसने मजदूरों की पिटाई कर डाली. घायल सुभाष के मुताबिक वो संजय नगर कटरा मोहल्ला छर्रा का निवासी है. अपने साथी मजदूरों के साथ वो लक्ष्मी बैंड में काम करता है. शादी समारोह के दौरान किये गये काम की मजदूरी के लिए वो मालिक के पास गया था. बैंड संचालक ने उसके साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दिया. जिसका विरोध करने पर उसे दौड़ा-दौड़ा कर रॉड और डंडों से पीटा. सुभाष के मुताबिक इस घटना में 2 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पीड़ित मजदूरों ने बैंड संचालक समेत दूसरे लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है.