अलीगढ़: जिले में शिक्षक एमएलसी चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक हुई.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगरा खण्ड स्नातक-शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 12 नवम्बर है. नाम निर्देशनों की जांच 13 और नाम वापसी 17 नवम्बर तक होगी. उन्होंने बताया कि मतदान 1 दिसम्बर को प्रातः 08 बजे से सांय 05 बजे तक होगा. मतगणना 03 दिसम्बर को होगी और 07 दिसम्बर से पूर्व निर्वाचन सम्बन्धी सभी कार्य पूर्ण करा लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जनपद में निर्वाचक नियंत्रण कक्ष की स्थापना एडीएम वित्त के नेतृत्व में कर दी गयी है.
91 बूथों पर 47,359 मतदाता होंगे शामिल
प्रभारी अधिकारी कार्मिक सीडीओ अनुनय झा ने बताया कि जनपद में 91 बूथों पर 47359 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने सभी सम्बन्धित एसडीएम को निर्देशित किया कि 12 नवम्बर को अंतिम सूची का प्रकाशन कराने के उपरान्त पुनरीक्षण में प्राप्त दावे एवं आपत्तियों को निस्तारित कराना सुनिश्चित करें. जिससे पूरक-2 तैयार कर निर्वाचन अधिकारी, आगरा को उपलब्ध कराया जाएगा.