अलीगढ़ः इगलास सुरक्षित विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका हुआ. उपचुनाव में कुल 458 मतदेय स्थलों पर 3,75,813 मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेगें.
उपचुनाव: इगलास विधानसभा सीट पर वोटिंग शुरू, आज EVM में बंद होगी प्रत्याशियों की किस्मत - उपचुनाव
अलीगढ़ जिले की इगलास विधानसभा सीट पर उपचुनाव है. उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
इसमें 2,01,891 पुरुष मतदाता, 1,73,912 महिला मतदाता व अन्य 10 हैं. इसके साथ ही सर्विस वोटर 2,172 हैं. ये सभी इगलास विधानसभा क्षेत्र के 458 मतदेय स्थलों पर अपना वोट डालेंगे. इस बार इगलास सुरक्षित विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बसपा से अभय कुमार बंटी, भाजपा से राजकुमार सहयोगी, कांग्रेस से उमेश कुमार दिवाकर, लोकदल से मुकेश कुमार, भारतीय भाईचारा पार्टी से विकास कुमार, राष्ट्रीय समाज शोषित पार्टी से हरीश धनगर व स्वतंत्र जनता पार्टी से पुष्पेंद्र सिंह सहित कुल 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
2017 के इगलास विधानसभा चुनाव में भाजपा का पलड़ा भारी था. मोदी की लहर में भाजपा के उम्मीदवार राजवीर दिलेर यहां से चुनाव जीते थे. इगलास सुरक्षित विधानसभा सीट है. हालांकि माना ये जाता है कि जाट वोटर जिस पार्टी की तरफ जाता है, जीत उसी की होती है. 2007 व 2012 में आरएलडी प्रत्याशी ने यहां से जीत हासिल की थी. वहीं 2004 के उपचुनाव में बसपा के मुकुल उपाध्याय ने जीत हासिल की थी.
भाजपा के विकास परक कामों का असर अभी भी इगलास की जनता पर है. भाजपा विधायक राजवीर दिलेर के हाथरस सांसद बनने पर यह सीट खाली हुई थी. हालांकि लगातार दो से अधिक बार इस सीट से किसी पार्टी ने जीत हासिल नहीं की है. रालोद व सपा गठबंधन प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया था, जिससे मैदान में अब भाजपा, बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. रालोद के हटने से मुकाबला त्रिकोणीय है.