अलीगढ़: यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच अधिकारियों की लापरवाही के चलते लोधा ब्लॉक के भकरौला गांव के 60 से अधिक मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है. जिसके बाद सोमवार को ग्रामीण जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और वोटर लिस्ट से लोगों के नाम गायब होने की शिकायत की.
पंचायत चुनाव 2021 : मतदाता सूची से गायब हैं नाम, ग्रामीण परेशान
अलीगढ़ में पंचायत चुनाव के लिए मतदान लिस्ट में कई वोटरों के नाम गायब है. जिसके बाद ग्रामीणों ने बीएलओ पर लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है.
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की मांग
भकरौला गांव के ग्रामीणों ने बताया कि जो पहले प्रधान प्रत्याशी रह चुके हैं और पहले के पंचायत चुनाव में मतदान भी कर चुके हैं. ऐसे लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब हैं. ग्रामीणों ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बीएलओ पर मतदाता सूची को सही तैयार नहीं करने का आरोप लगाया है. साथ ही बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) विषय कुमार के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग अब वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए भी निर्वाचन कार्यालय आ रहे हैं.
मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप
गांव के चेतन ने बताया कि मतदाता पहचान पत्र होने के बाद भी मतदाता सूची से नाम हटा दिया गया, जिससे ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीण कुंवर पाल ने बताया कि पत्नी प्रधानी का चुनाव 2010 में लड़ चुकी हैं. इस वोटर लिस्ट से पत्नी का नाम गायब है. इस मामले में सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि जिन मतदाताओं का नाम नहीं है, वे तहसील कोल के चुनाव कार्यालय में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.