अलीगढ़:जनपद के थाना गोंडा के थाना प्रभारी का धमकी देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो (Video of station in charge in Aligarh) में थाना प्रभारी महिलाओं से मुकदमे में बड़ी कार्रवाई और घर पर बुलडोजर चलाने की दी धमकी देते नजर आ रहे हैं. थाना प्रभारी के साथ और भी पुलिसकर्मी मौजूद हैं, जो परिजनों को नेता नगरी दिखाने की हिदायत दे रहे हैं. अज्ञात मामले में पूरे परिवार को जेल भेजने की धमकी दी जा रही है. यह पूरा मामला थाना गोंडा क्षेत्र के मजूपुर गांव का है. गोंडा थाने के इंस्पेक्टर माफिया घोषित कर बुलडोजर चलाने की बात कह रहे हैं.
अलीगढ़ में थाना प्रभारी ने माफिया घोषित कर बुलडोजर चलाने की दी धमकी, देखें Video - Video of station in charge in Aligarh
अलीगढ़ में थाना प्रभारी का एक वीडियो वायरल (Viral video of station in charge in Aligarh) हो रहा है. जिसमें वह महिलाओं को धमकाते हुए नजर आ रहे है.
![अलीगढ़ में थाना प्रभारी ने माफिया घोषित कर बुलडोजर चलाने की दी धमकी, देखें Video Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16962257-thumbnail-3x2-keerti.jpg)
Etv Bharat
अलीगढ़ में थाना प्रभारी का धमकी देते वीडियो
गोंडा इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में इंस्पेक्टर धमकी (Aligarh police station in charge threatening video) भरे अंदाज में कह रहे हैं कि हमारी बात को मजाक में मत लेना. माफिया घोषित कर बुलडोजर चलवा दूंगा. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पढ़ें-अलीगढ़ में दंपति ने आवारा कुत्ते को पहले घसीटकर पीटा, फिर बोरे में बंदकर कूड़े में फेंका