उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: जलभराव की समस्या से ग्रामीण परेशान, कलेक्ट्रेट पहुंचकर की शिकायत

यूपी के अलीगढ़ जिले में जलभराव से ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम इग्लास अंजनी कुमार से शिकायत की. एसडीएम ने ग्रमीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा.

By

Published : Aug 8, 2020, 10:56 AM IST

जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट
जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट.

अलीगढ़: जिले में गोंडा क्षेत्र के चिंता की नगरिया गांव के किसान जलभराव से परेशान हैं. गांव में सड़क, खेत और घरों में पानी भरा हुआ है. पिछले पांच सालों से ये समस्या गांव में बनी हुई है. गांव के प्रधान, सचिव और बीडीओ की उदासीनता के चलते ग्रामीण शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय अपनी समस्या लेकर पहुंचे. 40 किलोमीटर की दूरी तय कर दर्जनों की संख्या में पहुंचे किसानों ने अपनी समस्या से जिला प्रशासन को अवगत कराया. वहीं एसडीएम इग्लास अंजनी कुमार ने बीडीओ और तहसीलदार की टीम को गांव में भेज कर समस्या के निराकरण करने के निर्देश दिये हैं.

जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट.
चिंता की नगरिया गांव के लोग जलभराव से कई सालों से परेशान हैं. कई बार बीडीओ, प्रधान और सेक्रेटरी को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन समस्या का समाधान करने में असमर्थ रहे. बताया जा रहा है कि कुछ दबंग लोग गांव का पानी पोखर में जाने से रोक दिया है, जिससे कई सालों से पानी गांव के अंदर व खेत में जमा है. गांव के लोगों को निकलने में दिक्कत होती है. किसानों की ये दिक्कत इतनी बड़ी हो गई कि इन्हें दर्जनों की संख्या में कलेक्ट्रेट आना पड़ा.गांव के गजेन्द्र सिंह बताते हैं कि पहले पानी खेत में जा रहा था, लेकिन अब मेड़बंदी करने से घरों व सड़क पर पानी जमा हो रहा है. गांव में करीब तीन सौ घर हैं. गंदे पानी से निकल कर जाना पड़ता है, जिसके चलते लोग परेशान हैं. प्रधान और सेक्रेटरी ने समाधान करने से हाथ खड़े कर दिये हैं. वहीं लंबी दूरी तय करके कलेक्ट्रेट पहुंचे तिलक सिंह ने बताया कि पांच साल से साढ़े तीन बीघा खेत में पानी जमा है, जिसके चलते खेती भी नहीं कर पा रहे हैं. ग्रामीण गांव में सड़क पर एकत्र पानी की वीडियो भी वायरल कर रहे हैं, जिससे जल भराव की समस्या से निजात मिल सकें. वहीं एसडीएम इग्लास अंजनी कुमार ने शिकायत को संज्ञान में लिया है और बीडीओ और तहसीलदार की संयुक्त टीम भेज कर समस्या के निराकरण का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details