अलीगढ़ :पीएम आवास योजना का लाभ न मिलने पर गुरुवार को एक स्थानीय महिला ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर रो-रोकर अपना दर्द बयां किया. कलेक्ट्रेट कार्यालय मदद की गुहार लगाने पहुंची महिला ने आरोप लगाया कि योजना के लिए पात्र होने के बावजूद उसे कोई राहत नहीं मिली है. पीड़िता का कहना है कि वह बीते पांच सालों से पीएम आवास योजना का इंतजार कर रही है. इस दौरान महिला ने आरोप लगाया कि पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए आला अधिकारी उससे रिश्वत की मांग कर रहे हैं.
अपनी व्यथा सुनाने के लिए गुरुवार को पीड़िता कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां उसने प्रार्थना पत्र देकर आवास दिलाए जाने की मांग की. इस दौरान कई स्थानीय लोग व कांग्रेस नेता आगा युनुस खान मौजूद रहे. बता दें, कि अलीगढ़ जनपद में ऐसे काफी लोग हैं, जिनके पास खुद का मकान नहीं है. ऐसे लोग किराए के मकानों में रहकर किसी तरह अपना गुजारा करते हैं. इस श्रेणी के अंतर्गत आने वाले लोगों के लिए पीएम आवास योजना एक महत्वपूर्ण विकल्प है. जिले में काफी तादात में लोगों ने इस योजना के लिए आवेदन भी किया है. जिसमें कुछ लोगों को आवास योजना का लाभ मिला है, तो कुछ लोगों के आवेदन निरस्त भी हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ पात्रों को इस योजना का लाभ नहीं मिला है. जिसके कारण लोगों में अक्रोश व्याप्त है.