उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में एमआरएफ सेंटर बनाने का ग्रामीणों ने किया विरोध - एमआरएफ सेंटर बनाने का विरोध

यूपी के अलीगढ़ जिले में नगर निगम के द्वारा बनाए जा रहे मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर का ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि इसके बनने से यहां और गंदगी फैलेगी. लोग बीमार होंगे. ग्रामीणों ने एमआरएफ सेंटर को आबादी से दूर बनाने की मांग की है.

अलीगढ़ में एमआरएफ सेंटर बनाने का ग्रामीणों ने किया विरोध
अलीगढ़ में एमआरएफ सेंटर बनाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

By

Published : Sep 4, 2020, 2:39 AM IST

अलीगढ़: नगर निगम द्वारा जिले में बनाया जा रहा मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर विवादों में घिरने लगा है. सर सैयद नगर में भी एमआरएफ सेंटर बनाने का विरोध हो रहा है. वहीं असदपुर कयाम में एमआरएफ सेंटर बनाने को लेकर भाजपा विधायक ने आपत्ति जताई है. इतना ही नहीं भाजपा विधायकों ने नगर आयुक्त को पत्र भी लिखा है. विधायकों का कहना है कि मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर के निर्माण को लेकर उनकी सहमति नहीं ली गई, जबकि यह एमआरएफ सेंटर घनी आबादी और स्कूल के पास बन रहा है. वहीं निर्माण कार्य को रोकने को लेकर मौके पर महिलाओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

अलीगढ़ में एमआरएफ सेंटर बनाने का ग्रामीणों ने किया विरोध
नगर निगम सीमा में 11 मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर प्रस्तावित है. इनमें से छह स्थानों पर निर्माण चल रहा है. इन सेंटरों के निर्माण को लेकर छर्रा से भाजपा विधायक रवेद्र पाल सिंह ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 71 में निहार मीरा स्कूल के पास और कुलदीप विहार में नगर निगम एमआरएफ सेंटर बना रहा है. उन्होंने बताया कि वहां उनका पैतृक निवास भी है. दोनों ही आबादी वाले क्षेत्र हैं. स्कूल के अलावा यहां ओजोन सिटी, सांगवान सिटी और अन्य आवासीय सोसाइटी भी है. उन्होंने किसी अन्य स्थान पर एमआरएफ सेंटर बनाने की मांग की है. वहीं भाजपा विधायक दलवीर सिंह और कोल विधायक अनिल पाराशर ने भी एमआरएफ सेंटर बनाए जाने का विरोध किया है. उन्होंने भी असदपुर कयाम क्षेत्र में बन रहे एमआरएफ सेंटर को आबादी से दूर बनाने की मांग की है.इस दौरान बुधवार को स्थानीय लोग विरोध करते हुए धरने पर बैठ गये. स्थानीय महिला चंद्रवती ने बताया कि यहां परिवार के लोग रहते हैं और निकट ही कूड़ा घर बनाया जा रहा है, जिससे बदबू आएगी और लोग बीमार होंगे. चंद्रवती ने कहा कि वह कूड़ा घर यहां नहीं बनने देंगी. वहीं स्थानीय निवासी मुकेश पाल सिंह ने कहा कि नगर निगम द्वारा एमआरएफ सेंटर बना रहे हैं, जिसमें शहर का कूड़ा यहां पड़ेगा, जिससे बदबू फैलेगी और लोग बीमार होंगे. लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा.

एमआरएफ सेंटर में सूखा कूड़ा डाला जाएगा और यह आधुनिक सेंटर होगा जो कि एनजीटी के निर्देश पर बनाया जा रहा है .
प्रकाश पटेल, नगर आयुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details