अलीगढ़: नगर निगम द्वारा जिले में बनाया जा रहा मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर विवादों में घिरने लगा है. सर सैयद नगर में भी एमआरएफ सेंटर बनाने का विरोध हो रहा है. वहीं असदपुर कयाम में एमआरएफ सेंटर बनाने को लेकर भाजपा विधायक ने आपत्ति जताई है. इतना ही नहीं भाजपा विधायकों ने नगर आयुक्त को पत्र भी लिखा है. विधायकों का कहना है कि मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर के निर्माण को लेकर उनकी सहमति नहीं ली गई, जबकि यह एमआरएफ सेंटर घनी आबादी और स्कूल के पास बन रहा है. वहीं निर्माण कार्य को रोकने को लेकर मौके पर महिलाओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
अलीगढ़ में एमआरएफ सेंटर बनाने का ग्रामीणों ने किया विरोध - एमआरएफ सेंटर बनाने का विरोध
यूपी के अलीगढ़ जिले में नगर निगम के द्वारा बनाए जा रहे मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर का ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि इसके बनने से यहां और गंदगी फैलेगी. लोग बीमार होंगे. ग्रामीणों ने एमआरएफ सेंटर को आबादी से दूर बनाने की मांग की है.
अलीगढ़ में एमआरएफ सेंटर बनाने का ग्रामीणों ने किया विरोध
एमआरएफ सेंटर में सूखा कूड़ा डाला जाएगा और यह आधुनिक सेंटर होगा जो कि एनजीटी के निर्देश पर बनाया जा रहा है .
प्रकाश पटेल, नगर आयुक्त