अलीगढ़: इगलास सुरक्षित विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है. वहीं दौकोली गांव के प्राथमिक विद्यालय पर बने बूथ संख्या 201 पर दोपहर दो बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा. दरअसल विकास कार्य न होने के साथ ही आवारा पशुओं द्वारा खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाने को लेकर ग्रामीण मतदान का विरोध करते नजर आए. ग्रामीणों को मनाने पहुंचे एसडीएम समेत कई आलाधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह ग्रामीणों को मतदान के लिए राजी किया, जिसके बाद जाकर मतदान शुरू हो सका.
स्थानीय महिला राजकुमारी ने बताया कि कोई महिला मतदान करने के लिए नहीं गई, क्योंकि हमारे गांव में कोई विकास नहीं हो रहा है. गलियों और नालियों में कीचड़ है, नाले का पुल टूटा हुआ है. ग्रामीणों की शिकायत है कि आवारा सांड और गाय घूमते रहते हैं, जो फसलों का भी बहुत नुकसान करते हैं.