अलीगढ़: थाना दादों क्षेत्र के नगला खंजी गांव में बुधवार रात झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इस घटना में दो पीआरवी पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 5 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं महिलाओं ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
नगला खंजी गांव निवासी प्रमोद पुत्र हरपाल और पप्पू पुत्र सियाराम के बीच जमीन बंटवारे की रंजिश है. देर रात इन दोनों के बीच मारपीट और पथराव होने की जूठी सूचना गांव के खचेर सिंह पुत्र बलदेव सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी. इस पर पीआरवी पुलिसकर्मी गांव पहुंच गई. सूचना झूठी पर पुलिसकर्मियों ने खचेर को पकड़ लिया. खचेर सिंह को सिपाहियों से छुड़ाने के लिए कई महिला, पुरुषों ने पुलिसवालों पर पथराव शुरू कर खचेर सिंह को छुड़ा लिया.