अलीगढ़: थाना टप्पल क्षेत्र के गांव शाहनगर सोरौला में कोरोना की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. आरोप है कि टीम के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. जरूरी दस्तावेज फाड़ दिए गए. जांच सैंपल किट को भी ग्रामीणों ने तोड़कर फेंक दिया. स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्यों ने गांव से भाग कर अपनी जान बचाई, जबकि ग्रामीणों के हमले में दो स्वास्थ्य कर्मी घायल हो गए. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
महिला की जांच को लेकर हुआ विवाद
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टप्पल के डॉक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव जाकर लोगों की जांच कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम साहा नगर सोरौला पहुंची थी. गांव में करीब 37 महिला-पुरुषों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके थे. पीड़ित लैब टेक्नीशियन सौरभ अत्री ने बताया कि जब गांव में कोविड टीम लोगों की जांच कर रही थी. उसी दौरान एक नवविवाहित महिला अपनी कोविड जांच कराने के लिए कोविड टीम के पास पहुंची थी. जांच कराने के दौरान महिला अपने चेहरे से घूंघट हटाने में झेंप रही थी. क्योंकि सामने गांव के बुजुर्ग और कुछ नवयुवक खड़े थे. महिला ने सैंपलिंग टीम से अपना घूंघट हटाने और अपनी सैंपलिंग कराने से मना कर दिया.
सैंपलिंग टीम ने वहां खड़े गांव के लोगों को हटने के लिए कहा. जब सैंपलिंग टीम ने लोगों के हटने की बात कही. तो वहां खड़े युवकों को बात बुरी लग गई. इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने कोविड टीम पर हमला बोलते हुए मारपीट कर दी. कोरोना की जांच किए हुए सैंपल तोड़ दिया.
कोरोना जांच टीम के साथ मारपीट