उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा विधायक के काफिले पर ग्रामीणों ने किया हमला - Attack on BJP MLA convoy from Charra

छुट्टा गोवंश की समस्याओं को लेकर नाराज ग्रामीणों ने छर्रा के भाजपा विधायक ठाकुर रवेंद्र पाल सिंह के काफिले पर हमला कर दिया. पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत 30 अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह पूरा मामला अलीगढ़ के थाना दादों के लहरा सलेमपुर का है.

भाजपा विधायक के काफिले पर हमला
भाजपा विधायक के काफिले पर हमला

By

Published : Sep 28, 2021, 2:45 PM IST

अलीगढ़:यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह के अस्थि कलश का साकरा गंगा घाट पर विसर्जन कर वापस लौट रहे छर्रा के भाजपा विधायक ठाकुर रवेंद्र पाल सिंह के काफिले पर हमला किया गया. सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं से तंग आकर ग्रामीणों ने उन पर हमला किया.

वहीं, पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत 30 अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह पूरा मामला अलीगढ़ के थाना दादों के लहरा सलेमपुर का है. छर्रा के भाजपा विधायक स्वर्गीय बाबूजी कल्याण सिंह की अस्थि कलश का साकरा गंगा घाट पर विसर्जन कर वापस लौट रहे थे. तभी ग्रामीणों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सड़क पर घूम रहे छुट्टा गोवंश को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है. इस दौरान ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बहस भी हुई. इस मामले में विधायक ठाकुर रवेंद्र सिंह ने कहा कि उनके काफिले पर हमला आरोप सोची समझी साजिश के तहत किया गया है. विधायक की दो गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ भी की गई. पुलिस ने 11 नाम दर्ज कर प्रधान सहित 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

छर्रा विधायक ठाकुर रवेंद्र पाल सिंह का आरोप है कि सोची समझी रणनीति के तहत उनके काफिले पर हमला किया गया. उक्त घटना पर एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने कहा कि छर्रा विधानसभा के विधायक गंगा घाट से लौट रहे थे. इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने उन्हें रोककर शिकायत किया था. इस दौरान ग्रामीणों संग उनकी किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई और देखते ही देखते बहस ने झड़प का रूप ग्रहण कर लिया.

हालांकि, मौके पर पुलिस पहुंच गई. ग्रामीणों को सड़क से हटाकर विधायक के काफिले को बमुश्किल वहां से रवाना किया गया. वहीं, विधायक की तहरीर पर 11 नामजद सहित 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना दादों में मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें-भाजपा सांसद मारपीट मामला : कांग्रेस विधायक समेत 50 से अधिक पर FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details