अलीगढ़:जनपद में पशुओं के अवशेष मिलने से ग्रामीणों ने हंगामा किया. लोधा थाने के बरोठ छजमल इलाके में शनिवार को पशुओं के अवशेष मिलने का मामला सामने आया था. जहां, पुलिस ने घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए दो टीम गठित की है.
पशुओं के अवशेष मिलने से ग्रामीणों ने किया हंगामा - पशुओं के अवशेष मिलने से ग्रामीणों ने किया हंगामा
अलीगढ़ में पशुओं के अवशेष मिलने से ग्रामीणों ने हंगामा किया. इतना ही नहीं आक्रोशित ग्रामीणों की पुलिस प्रशासन से नोकझोंक भी हुई. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाएं.
ग्रामीणों ने किया हंगामा
अलीगढ़ में हुए शराब कांड को लोग भुले नहीं कि आज पशुओं के अवशेष मिलने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा है. इतना ही नहीं आक्रोशित ग्रामीणों की पुलिस प्रशासन से नोकझोंक भी हुई. जिससे ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाएं. मामले को बढ़ता देख भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया गया. वहीं पुलिस ने अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिए और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई.
कार्रवाई के लिए दो टीम गठित
गभाना क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि कुछ अवशेष मिलने की सूचना प्राप्त हुई है. मौके पर पुलिस पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया गया. अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच हेतु भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. प्रयोगशाला की रिपोर्ट के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा. घटना में संलिप्त लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी.
इसे भी पढे़ं-...जब 'कोरोना' ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को किया सावधान