अलीगढ़: एक कॉलेज परिसर में शिक्षक के द्वारा नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो श्री वार्ष्णेय कॉलेज के एलएलबी विभाग के प्रोफेसर आरएस खालिद का बताया जा रहा है. हिंदूवादी नेताओं ने शुक्रवार को शिक्षक पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया और इसके विरोध में थाने में तहरीर दी.
हिंदूवादी नेता सीटू चौधरी का कहना है कि वार्ष्णेय कॉलेज में एक प्रोफेसर धार्मिक उन्माद को बढ़ावा दे रहे हैं. कॉलेज कैंपस में आए दिन नमाज पढ़ी जाती है. प्राचार्य को इस मामले से अवगत कराकर कार्रवाई के लिए कहा है. थाना गांधी पार्क में तहरीर भी दी है,
हिंदूवादी नेता अमित गोस्वामी ने कहा कि श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में एलएलबी विभाग के प्रोफेसर डॉ. एसआर खालिद धार्मिक पोशाक में नमाज पढ़ते हैं. कुछ दिनों पूर्व भी छात्रों ने संबंधित कॉलेज प्राचार्य से शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. कल इसका एक वीडियो वायरल हुआ. कहा कि शिक्षक को धार्मिक वेशभूषा में कॉलेज में धार्मिक उन्माद नहीं फैलाना चाहिए. इस संबंध में कार्रवाई के लिए थाने में प्रार्थनापत्र दिया है.