उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक ही गांव की दो किशोरियों के अपहरण से मचा हड़कंप, एसएसपी कार्यालय पहुंचे ग्रामीण - Aligarh latest news

अलीगढ़ जिले में दो किशोरियों के अपहरण का मामला सामने आया है. पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है.

etv bharat
मडराक थाना क्षेत्र

By

Published : Apr 5, 2023, 3:42 PM IST

अलीगढ़ः मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 10 दिनों के अंदर दो किशोरियों का अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद उन्होंने मडराक थाना पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं, इस घटना के बाद दोनों किशोरियों के परिजन व ग्रामीण एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसएसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है.

बुधवार को एसएसपी दफ्तर पर पहुंची लापता किशोरी की मां ने बताया कि 8 दिन पहले वह अपनी बेटी के साथ शौच करने के बाद अपने घर की और लौट रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार गांव के दो युवक पीड़िता को धक्का देकर किशोरी को मोटरसाइकिल पर बिठाकर जबरन अपने साथ ले गए. पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद उन्होंने थाना पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन घटना को हुए 9 दिन हो चुके हैं फिर भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसी को लेकर एसएसपी साहब से शिकायत की है.

वहीं, एक और लापता किशोरी की मां ने बताया कि ' मंगलवार को उनकी बेटी अपने भाई के साथ दोपहर 2:00 बजे दुकान पर सामान खरीदने गई थी, तभी रास्ते में गांव के रहने वाले दो दबंग युवकों ने किशोरी को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और लेकर फरार हो गए. पीड़िता का कहना है कि इसी दौरान किशोरी के भाई ने उसे बचाना चाहा, लेकिन उक्त दबंग उनके बेटे को लात मारकर फरार हो गए. फिलहाल घटना की शिकायत ग्रामीणों द्वारा एसएसपी से की गई है.

वहीं, इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने कहा कि मडराक थाना क्षेत्र से शिकायत प्राप्त हुई थी कि दो लड़कियों का अपहरण हो गया है. घटना की सूचना पर मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है, टीम गठित है, काफी साक्ष्य इसमें संकलित कर दिए गए हैं. जल्द ही दोनों लड़कियों की बरामदगी सुनिश्चित कराई जाएगी.

पढ़ेंः Sultanpur News: व्यापारी के लापता होने से नाराज परिजनों ने किया लखनऊ-बालिया राजमार्ग जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details