अलीगढ़ः मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 10 दिनों के अंदर दो किशोरियों का अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद उन्होंने मडराक थाना पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं, इस घटना के बाद दोनों किशोरियों के परिजन व ग्रामीण एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसएसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है.
बुधवार को एसएसपी दफ्तर पर पहुंची लापता किशोरी की मां ने बताया कि 8 दिन पहले वह अपनी बेटी के साथ शौच करने के बाद अपने घर की और लौट रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार गांव के दो युवक पीड़िता को धक्का देकर किशोरी को मोटरसाइकिल पर बिठाकर जबरन अपने साथ ले गए. पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद उन्होंने थाना पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन घटना को हुए 9 दिन हो चुके हैं फिर भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसी को लेकर एसएसपी साहब से शिकायत की है.