अलीगढ़: जनपद में एक गरीब परिवार से दबंग लोगों ने जमकर मारपीट की. आरोप है कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर इलाका पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय पहुंचा. एसएसपी ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के दिए निर्देश दिए हैं.
थाना क्वार्सी क्षेत्र के सुकरावली इलाके का रहने वाला एक पीड़ित अपने परिवार के साथ मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पर पहुंचा. पीड़ित का आरोप है पड़ोस के रहने वाले युवक ने घर में घुसकर मेरी पुत्री से छेड़छाड़ की हैं. विरोध करने पर मेरी पत्नी के साथ मारपीट की और डंडे से सिर फोड़ दिया. घटना के समय गांव के दो-तीन दबंग लोग और आ गए, उन्होंने भी सभी को मारा पीटा.