अलीगढ़:जिला प्रशासन और पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी कार्तिक चौधरी की लगभग 2 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है. आरोपी कार्तिक चौधरी के पिता पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे हैं. गैंगस्टर की धारा 14 (1) के तहत आरोपी महुआ खेड़ा स्थित दो करोड़ इकत्तीस हजार की संपत्ति प्रशासन ने जब्त की है. आरोपी पर छह से ज्यादा मुकदमें अलीगढ़ में दर्ज है. संपत्ति जब्तीकरण के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को लाउडस्पीकर के माध्यम से अवगत कराया कि इस संपत्ति को कोई भी व्यक्ति न खरीदे. इस संपत्ति के संबंध में थाना क्वारसी में मुकदमा दर्ज था. पहले इसी मामले में कार्तिक चौधरी के पिता तेजवीर सिंह उर्फ गुड्डू की सुखरावली ग्राम स्थित 5 करोड़ 77 लाख 25 हजार की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें:माफिया कुंटू सिंह के साथी प्रदीप सिंह की संपत्ति कुर्क