अलीगढ़ःवेटनरी डॉक्टर की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना लोधा थाना क्षेत्र के जिरौली डोर रोड की है. यहां मूसेपुर गांव के बाहर जिरौली डोर रोड पर डॉक्टर बसंत कुमार का शव देखा गया. ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
डॉक्टर को घर बुलाकर की हत्या
जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर बसंत कुमार को पहले फोन कर घर बुलाया गया. उसके बाद फिर घर वापस नहीं लौटा. मंगलवार की सुबह डॉक्टर बसंत कुमार का शव मूसेपुर गांव के बाहर जिरौली डोर रोड पर देखा गया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. इसके बाद परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त की गई.
गांव के कुछ लोगों से था डॉक्टर का विवाद