अलीगढ़:कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी (Uttar Pradesh Congress Priyanka Gandhi) शनिवार (05 फरवरी) को अलीगढ़ जिले की इगलास विधानसभा (Iglas Vidhan Sabha) क्षेत्र में पहुंची. 77 इगलास विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति धनगर (Congress candidate Preeti Dhangar) के समर्थन में रोड शो कर चुनाव प्रचार किया. इस दौरान प्रियंका गांधी के प्रति महिलाओं में अच्छा खासा जोश दिखा और महिलाओं ने रोड शो के दौरान पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया.
अलीगढ़ में प्रियंका गांधी सड़क पर रोड शो करती रही. वही मैरिस रोड स्थित शहनाई गेस्ट हाउस में उन्हें जनसभा को संबोधित करना था. लेकिन चार घंटे से ज्यादा लोग इंतजार करते रहे और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कोल विधानसभा में रोड शो करने के बाद वापस लौट गई. कड़ी ठंड में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उन्हें सुनने के लिए बैठे रहे. इस कार्यक्रम में हरियाणा और राजस्थान से भी कांग्रेसी कार्यकर्ता आए थे. लेकिन प्रियंका गांधी रोड शो के बाद जनसभा में भाग नहीं लिया. वापस लौटने से पहले प्रियंका ने कहा कि पिछसे पांच साल में जनता परेशान है. रोड शो के दौरान प्रियंका ने कई दुकानदारों से बातचीत की.
शहनाई गेस्ट हाउस में शाम 8:00 बजे तक कार्यकर्ता प्रियंका गांधी को सुनने का इंतजार करते रहे. इसके बाद हरियाणा में कांग्रेस के विधायक ने आकर कहा कि शाम 8 बजने वाले हैं और 8 बजे के बाद भाषण और प्रचार नहीं कर सकते. कोल विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी विवेक बंसल ने संबोधित कर प्रियंका गांधी के नहीं आने की जानकारी दी. कांग्रेस प्रत्याशी विवेक बंसल का यह चौथा चुनाव है. इससे पहले कोल विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विवेक बंसल 400 वोटों से हार गए थे. विवेक बंसल ने कहा कि प्रियंका गांधी का रोड शो अभूतपूर्व रहा और ऐतिहासिक भी था. उन्होंने बताया कि मैंने पहले भी राहुल गांधी और अन्य नेताओं के कार्यक्रम कराए हैं. लेकिन आज प्रियंका गांधी के रोड शो में जनता का जोश का उत्साह दिखा. एक सैलाब लोगों का था.
उन्होंने कहा कि विवेक बंसल भी भागते भागते थक गया है और हारते हारते थक गया है. उन्होंने लोगों से भावुक होकर निवेदन किया कि मेरी आन बान शान आप हैं और आप सब की जिम्मेदारी और धर्म बनता है कि विवेक बंसल की आवाज को बचा लो. अगर इस आवाज को सहारा दिया. तो यह आवाज पूरे देश में गुजेगी. वरना यह आवाज दब जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता मेहनत कर रहा है. विवेक बंसल ने कहा कि अगर मैं नेता हूं तो 36 बिरादरियों का हूं. मुझे सहयोग करें. विवेक बंसल ने बताया कि प्रियंका गांधी को कार्यक्रम में आना था. इसको लेकर अनबन भी हुई. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम अनशेड्यूल लगा दिया है. उन्हें देर हो रही थी. और कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में उन्हें जाना था.
इस दौरान प्रियंका गांधी अलीगढ़ शहर विधानसभा व कोल विधानसभा में रोड शो किया. उन्हें देखने और सुनने के लिए सड़क के किनारे लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. वहीं जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी झंडों और फलों के साथ प्रियंका गांधी का स्वागत किया. इस मौके पर प्रियंका गांधी अपने रोड शो के वाहन से उतर कर दुकानदारों से मिलती रही. उनसे बातचीत की. प्रियंका गांधी ने बताया कि मैंने लोगों से पूछा कि 5 सालों में आपका जीवन सुधरा है कि नहीं और सभी ने कहा कि हम परेशान हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में किसी और विपक्षी नेता ने सड़क पर संघर्ष नहीं किया. कांग्रेस पार्टी सड़क पर संघर्ष कर रही है.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी आज (05 फरवरी) अलीगढ़ पहुंची है, जहां पर उनको एक इगलास, शहर और कोल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो कर चुनाव प्रचार करना है.