CAA और NRC को लेकर मार्च में करेंगे जेल भरो आंदोलन: उरूष राणा - aligarh news
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्याल में CAA और NRC को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन में मुनव्वर राणा की बेटी उरूष राणा बाबे सैयद गेट पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि CAA और NRC के आंदोलन से दिल्ली के चुनाव पर फर्क पड़ा है और वहां भाजपा को करंट लगा है. मार्च में हम इसके विरोध में जेल भरो आंदोलन करने जा रहे हैं.
अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में CAA और NRC के विरोध में शामिल होने के लिए शायर मुनव्वर राणा की पुत्री उरूष राणा बाबे सैयद गेट पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार एनआरसी और सीएए को वापस नहीं लेती है. तो इससे हिंदुस्तान में आग और फैलेगी, कम नहीं होगी. उन्होंने कहा कि कानून का विरोध कर रहे लोगों में डर पैदा करने के लिए एफआईआर और जेल में डाला जा रहा है. इसलिए एक मार्च से जेल भरो आंदोलन करने जा रहे हैं. इसकी शुरुआत लखनऊ से होगी .