उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'कभी दान किए कपड़े पहनती थीं मायावती, अब महारानी बनकर भूल गईं वो दौर' - aligarh news

यूपी एससी/एसटी आयोग (UP SC/ST Commission) के अध्यक्ष डॉ. रामबाबू हरित ने बसपा प्रमुख मायावती (bsp chief mayawati) को मायावी महिला करार दिया है. उन्होंने बसपा प्रमुख के पुराने दिनों की याद दिलाते हुए कहा कि मायावती राजनीति में आने से पूर्व दान किए हुए कपड़े पहनती थीं. आज वो इतनी मायावी हो गई हैं कि अपना वो दौर भूल गईं.

यूपी एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामबाबू हरित ने बसपा प्रमुख मायावती पर कसा तंज.
यूपी एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामबाबू हरित ने बसपा प्रमुख मायावती पर कसा तंज.

By

Published : Jul 23, 2021, 9:10 PM IST

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग (UP SC/ST Commission) के अध्यक्ष डॉ. रामबाबू हरित ने बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) की प्रमुख मायावती (Mayawati) पर करारा हमला बोला है. उन्होंने मायावती के राजनीतिक करियर से पूर्व अब तक के सफर को लेकर पर कई सवाल खड़े किए हैं. रामबाबू हरित ने उनके पुराने दिनों और वर्तमान की स्थिति में फर्क बताते हुए कहा कि मायावती अब मायावी महिला हो गईं हैं. मायावती ने राजनीति को ही व्यापार बना लिया है. एक वक्त था जब वो दान किए हुए कपड़े पहनती थीं. इसके अलावा उन्होंने बसपा के 'ब्राह्मण सम्मेलन' (Brahmin sammelan) को बसपा का राजनीतिक तुष्टीकरण बताया. डॉ. रामबाबू में शुक्रवार को अलीगढ़ स्थित सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में भाग ले रहे थे.

बसपा प्रमुख मायावती पर तंज कसते यूपी एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामबाबू हरित

रामबाबू हरित ने बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन के आयोजन पर बसपा को आड़े हाथो लिया. उनका दावा है कि प्रबुद्ध वर्ग भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पक्ष में है. मायावती चाहे जितना भी जोर लगा लें, लेकिन वो ब्राह्मणों को अपने पक्ष में नहीं कर पाएंगी. समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि मायावती ने बतौर मुख्यमंत्री (CM) चार बार उत्तर प्रदेश की कुर्सी संभाली, लेकिन दलित समाज (dalit society) के लिए उन्हें जितना काम करना चाहिए वो नहीं किया. उन्होंने मायावती की पूर्ण बहुमत वाली सरकार को घोटाले वाली सरकार बताया. आरोप लगाया कि मायावती के चौथे कार्यकाल में स्वास्थ्य सेवाओं में आठ लाख करोड़ रुपये का घोटाला हुआ, जिसमें तत्कालीन मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ( Babu Singh Kushwaha) जेल गए. इससे दलित समाज का बहुत बड़ा नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि मायावती की सोच गरीबों का भला करने वाली कभी नहीं रही.

पुराने समय को याद करते हुए यूपी एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामबाबू हरित ने कहा कि मैंने मायावती को करीब से देखा है. उनका वह दौर भी देखा है, जब उनके पास पहनने के लिए कपड़े नहीं होते थे. लोगों के डोनेट किए हुए कपड़े मायावती पहनती थीं. राजनीति में कदम रखते ही वो अपना पुराना समय भूल गईं और मौका मिलते ही महारानी का रूप धारण कर लिया. उनका कहना है कि आज वो एक करोड़ रुपये की माला पहनती हैं. कभी हीरे-जवाहरात की माला धारण करती हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा प्रमुख अपने ही लोगों से रुपये की डिमांड करती हैं. मायावती के इस रवैये से दलित समाज पीछे रह गया और गलत तरीके से पैसा अर्जित करने वाले लोग आगे आ गए. मायावती ने भोली-भाली जनता को बरगला कर सरकार बनायी, लेकिन उन्होंने दलितों के विकास के लिए कुछ नहीं किया. मायावती ने राजनीति को व्यापार बना को व्यापार की तरह देखती रहीं.

इसे भी पढ़ें-...तो इस सोशल इंजीनियरिंग फार्मूले के जरिए सियासी बैतरणी पार करना चाहती हैं मायावती


कोरोना काल (corona period) में ऑक्सीजन (oxygen) से हुईं मौतों के सवाल पर डॉ. रामबाबू ने कहा कि विश्व स्तर पर कोरोना महामारी (corona pandemic) का काल है. हमारे मंत्री, विधायक, कार्यकर्ता बीमार हुए और संक्रमित होकर मौत के मुंह में चले गए. वहीं ऑक्सीजन की कमी पर उदाहरण देते हुए बताया कि आपके यहां 10 लोगों का खाना है और 20 मेहमान आप के घर आ जाएं तो दिक्कत होगी. उन्होंने कहा महामारी अचानक आती है, जिसका पता नहीं चलता और यह महामारी एकदम से आई. जितनी व्यवस्था प्रशासन के हाथ में थी, उन्होंने काम किया.

ब्राम्हणों के सहारे मायावती जीतना चाहती हैं 2022 विधानसभा चुनाव

मालूम हो कि एक दशक से सत्ता से दूर बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) एक बार फिर उत्तर प्रदेश की सियासत की बागडोर संभालने के लिए जुट गई हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में कुर्सी हासिल करने के लिए मायावती फिर से 2007 के सोशल इंजीनियरिंग फार्मूले को अपना रही हैं. इसकी शुरुआत सतीश चंद्र मिश्रा ने अयोध्या में 'प्रबुद्ध समाज के सम्मान सुरक्षा व तरक्की' की संगोष्ठी से की है.

बता दें कि 2007 के विधानसभा चुनाव से पहले बसपा ने सोशल इंजीनियरिंग का सहारा लिया था. 2007 के चुनाव में बसपा ने ब्राम्हणों को साधने के लिए ब्राम्हण सम्मेलन से चुनाव अभियान की शुरुआत की थी. अब बसपा फिर अपने पुराने फार्मूले पर लौट आई है. मायावती ने 2007 में यूपी के चुनाव में 403 में से 206 सीटें जीतकर और 30 फीसदी वोट के साथ सत्ता हासिल की थी. मायावती ने ओबीसी, दलितों, ब्राह्मणों, और मुसलमानों के साथ एक मंच पर लाकर सत्ता हासिल की थी. 2007 की तर्ज पर इस बार भी मायावती ब्राह्मणों को साधने के लिए अभियान शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details