अलीगढ़: जिले में रोडवेज के एआरएम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही अलीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव के 25 केस हो गए हैं. बुद्धविहार डिपो में तैनात एआरएम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एआरएम विपिन अग्रवाल थाना बन्नादेवी क्षेत्र के ब्रज विहार में रहते हैं. वहीं ब्रज विहार क्षेत्र में रैंडम सैंपल लेने के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमें स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है. जिला प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है. वहीं नगर निगम की टीम इलाके को सैनिटाइज कर रही है.
हालांकि मंगलवार को 90 लोगों की जांच रिपोर्ट आई. जिसमें रोडवेज के एआरएम की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. पिछले सप्ताह रोडवेज के चालकों की भी जांच हुई थी. जिसमें सभी निगेटिव पाए गए थे. एआरएम की जांच बाद में हुई थी. अलीगढ़ में कुल मिलाकर के अब तक 25 कोरोना वायरस के मरीज हो गए हैं.