उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: लूट की वारदातों से पुलिस प्रशासन में हड़कंप - अलीगढ़ खबर

शहर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई लूटों से प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. घटनाओं के सुराग न मिलने पर पुलिस ने गुप्त सूचना देने वाले को इनाम देने की बात कही है. साथ ही लुटेरों का सुराग मिल सके इसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने जारी किए हैं.

etv
लूट की वारदातों से पुलिस प्रशासन में हड़कंप

By

Published : Nov 26, 2020, 2:07 PM IST

अलीगढ़: बीते दिनों 24 घंटे के अंदर शहर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई दो लूटों से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा है. एक साथ हुई लूट की दो घटनाओं में कोई सुराग न मिलने पर दो लुटेरों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने जारी किए हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना देने वाले को इनाम देने के साथ तीन मोबाइल नंबर जारी किए हैं. थाना गांधीपार्क और थाना सासनी गेट इलाके में हुई लूट की घटनाओं के बाद पुलिस ने यह पहल की है.

दरअसल, बीते दिनों शहर के थाना गांधीपार्क, सासनी गेट और अन्य इलाकों में हुई लूट की घटनाओं में अभी तक कोई सुराग न लगने पर पुलिस ने अब कुछ पुराने बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज निकालकर जारी किया है. साथ ही पुलिस ने जनता से अपील की है कि इन बदमाशों को अगर कहीं भी देखा जाए तो गुप्त रूप से पुलिस को सूचना दें. इसके एवज में पुलिस ने सूचना देने वाले को इनाम की पेशकश भी की है.

बीते सोमवार को थाना गांधी पार्क क्षेत्र में एक घर में घुसकर बदमाशों ने महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच भी नहीं पाई थी कि 24 घंटे के अंदर मंगलवार को थाना सासनी गेट के मोहल्ला ब्रह्मपुरी में नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर एक और महिला को बंधक बनाकर नगदी और जेवर लूट ली. शहर में हुई लगातार दो लूट की घटनाओं के बाद पुलिस ने अब पहल की है, ताकि लुटेरों की जल्द गिरफ्तारी में जनता का सहयोग मिल सके.

वहीं अब पुलिस की तरफ से जारी किए गए दो लुटेरों के सीसीटीवी फुटेज के साथ लुटेरों की गुप्त सूचना देने वालों के लिए तीन मोबाइल नंबर पीआरओ- 9454458108, मीडिया सेल- 7839867353 और कंट्रोल रूम- 9454402807, 9454402808 भी जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details