अलीगढ़ :उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और सचिव उत्तर प्रदेश शासन के नाम अपने खून से एक पत्र लिखकर एसडीएम कोल विजेंद्र सिंह को सौंपा है.
इसमें कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली समेत पांच अन्य मांगें कीं हैं. प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो सत्ताधारी दल आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में दोबारा सत्ता का मुंह नहीं देख पाएगा.
उ.प्र पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने खून से पत्र लिखकर प्रदेश सरकार को भेजा बता दें कि उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले शनिवार को सैकड़ों सफाई कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर खून से लिखा एक पत्र एसडीएम कोल विजेंद्र सिंह को सौंपा.
यह भी पढ़ें :69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती प्रकरणः SC-OBC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां
कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो प्रदेश सरकार आगामी 2022 के चुनाव में दोबारा सत्ता में नहीं आ पाएगी. एसडीएम कॉल विजेंद्र सिंह ने बताया उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने माननीय प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया है.
उ.प्र पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने खून से पत्र लिखकर प्रदेश सरकार को भेजा इसमें पुरानी पेंशन बहाली के साथ अन्य पांच सूत्री मांग भी शामिल है. इस पत्र को शासन तक पहुंचाया जाएगा. वहीं, कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश मल्होत्रा ने कहा कि शनिवार को पूरे प्रदेश में मुख्यालयों पर समस्त सफाई कर्मचारियों ने जिनकी संख्या एक लाख से ऊपर है, पंचायत राज के अधीन कार्यरत है.
इन सभी ने आज प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को अपने खून से एक पत्र लिखा है. इसमें पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने, सफाई कर्मचारियों की सेवा नियमावली लागू करने, पेरोल व्यवस्था सफाई कर्मचारियों की समाप्त करने और कैशलेस कार्ड बनाए जाने जैसी मांगें की गईं हैं. पत्र में चेतावनी दी गई है कि यदि समय रहते इन मांगों को नहीं माना गया तो भाजपा सरकार दोबारा सत्ता में वापस नहीं लौट पाएगी.