अलीगढ़ः गृहमंत्री अमित शाह अतरौली इलाके में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए बुधवार को पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अतरौली से भाजपा प्रत्याशी संदीप सिंह को जिताने की अपील और सपा के उम्मीदवार की जमानत जब्त करने का बात कही. मंच से लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार ने धारा 370 को उखाड़ फेंक दिया. कुछ लोगों ने कहा था कि 370 हटाने पर खून की नदियां बहेगी. लेकिन एक कंकड़ चलाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोग हमारे सैनिकों के सिर काट के ले जाते थे. लेकिन सोनिया और मनमोहन की सरकार चुप रहती थी.
अमित शाह ने कहा कि जब मोदी की सरकार आई तो पुरी और पुलवामा में हमला किया गया. लेकिन इस बार केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं थी न ही मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे. भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी और नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री थे. 10 दिन के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवाद का सफाया करने का काम किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर में संदेश दे दिया कि भारत की सीमा का कोई अतिक्रमण नहीं कर सकता.
अलीगढ़ के ताले का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि गुजरात के लोग भी अलीगढ़ का ताला लेकर आने के लिए कहते हैं. देश भर में भी यहीं का ताला प्रसिद्ध हैं. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ ताले की फैक्ट्री पर बुआ और बबुआ की सरकार में ताला लगा दिया था. लेकिन एक जिला एक उत्पाद घोषणापत्र लेकर भाजपा आई और ताला उद्योग को बढ़ावा दिया. जिससे ताला बनाने की फैक्ट्री शुरू हो गई है. यह काम भारतीय जनता पार्टी ने किया.
राहुल गांधी के आलू की खेती वाले बयान की चुटकी लेते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी अभी घूमने निकले हैं. इनको मालूम नहीं है कि रबी और खरीफ में कौन सी फसल होती है. राहुल गांधी किसानी समझते नहीं हैं. किसान सुबह 4 बजे खतों में पानी लगाता है. राहुल गाधी कहते हैं कि हम यहां आलू की फैक्ट्री लगा देंगे. उनको मालूम नहीं कि आलू कहां होता है. वे कैसे किसानों की समस्या का समाधान करेंगे. गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सात करोड़ से ज्यादा किसानों को 6 हजार रुपये डायरेक्ट बैंक में भेजने का काम किया है. लाखों टन धान और गेहूं भाजपा की सरकार ने एमएसपी पर खरीदने का काम किया है.
इसे भी पढ़ें-सपा ने तीन और प्रत्याशियों के नाम किए घोषित, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ पल्लवी पटेल को बनाया उम्मीदवार
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अखिलेश की कई साल सरकार रही, मुलायम सिंह यादव भी मुख्यमंत्री रहें. क्या इनकी सरकार में एमएसपी पर खरीद का हिसाब किताब था. उन्होंने कहा कि ये कभी किसानों का भला नहीं कर सकते. यह अपने परिवार का भला करते हैं. अमित शाह ने कन्नौज में इत्र व्यवसाई के यहां हुई रेड का भी जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि समाजवादी इत्र वाले के यहां ढाई सौ करोड़ रुपये बरामद हुआ और भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाते हैं. उन्होंने कहा कि इत्र वाले का समाजवादी पार्टी से क्या रिश्ता है, यह बताना चाहिए .अगर इत्र वाले से रिश्ता नहीं है तो अखिलेश यादव को क्यों दुख हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे चुनाव लड़ने की व्यस्था थी. लेकिन ढाई सौ के आरोप से मुक्त नहीं कर सकते. भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है.
बदायूं में गृहमंत्री ने योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
अलीगढ़ के बाद बदायूं पहुंचे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहसवान विधानसभा के इस्लामनगर कस्बे के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इस्लामनगर से भाजपा उम्मीदवार डीके भारद्वाज के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने लोगों से उन्हें जिताने की अपील की. अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने देश में जनता के हितों के लिए फैसले लिए हैं. प्रदेश की योगी सरकार भी जनता के हितों के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में जन-जन तक राशन और सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है. इसी वजह से भाजपा उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.