उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राधा मोहन सिंह ने कहा- PM मोदी के नेतृत्व में मजबूत हो रहा किसान

यूपी भाजपा का प्रभारी बनने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह शुक्रवार को अलीगढ़ पहुंचे. यहां वह मंडल प्रभारियों से बातचीत कर रहे हैं तो वहीं सेक्टर और बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से भी अलग से बैठक ले रहे हैं. यूपी का प्रभारी बनने के बाद राधा मोहन सिंह काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं.

यूपी भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह
यूपी भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह

By

Published : Dec 11, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 5:35 PM IST

अलीगढ़: यूपी भाजपा प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह शुक्रवार को अलीगढ़ में मंडल प्रभारियों की बैठक लेने पहुंचे. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता जीटी रोड स्थित तरुण वैली बैंकट हॉल में पहुंचे. इस मौके पर हाथरस, कासगंज, एटा और अलीगढ़ के मंडल प्रभारियों की बैठक का आयोजन किया गया. बता दें कि राधा मोहन सिंह पूर्व में केंद्रीय कृषि मंत्री रह चुके हैं, लेकिन यहां पर उन्होंने किसानों के आंदोलन पर कोई बात नहीं रखी.

मंडल प्रभारियों के साथ राधा मोहन सिंह ने की बैठक.

सरकार गांव, गरीब और किसान के लिए समर्पित
प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद पूरे देश के अंदर बदलाव दिखाई दे रहा है. खासकर दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष के नतीजे को देखेंगे तो जो विरोधी तरह-तरह के वादे करते थे और नारे लगाते थे, उनको जनता ने नकार दिया है. उन्होंने कहा कि अभी बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश के चुनाव के नतीजों ने सिद्ध कर दिया है कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे खड़ा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी विश्वास, विकास और प्रगति का प्रतीक बनी हुई है. पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को स्वीकार कर रहा है. देश के गांव, गरीब व किसान मजबूत हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गांव, गरीब, किसानों के लिए पूर्णता समर्पित है.

पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा
प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया में देश का मान सम्मान बढ़ा है और इसका श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को जाता है. वहीं विधान परिषद चुनाव की जीत से उत्साहित भाजपा पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गई है. इसी तैयारी को लेकर के भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह अलीगढ़ आए. हालांकि ऐसा पहली बार देखा जा रहा है कि पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश प्रभारी संगठन की तैयारियों की जमीन तैयार करने में जुट गए हैं.

पहले भाजपा शहर की पार्टी मानी जाती थी, लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी की गांव में भी पकड़ मजबूत हुई है. भाजपा अब प्रत्येक चुनाव में दमदार तैयारी कर रही है. इसलिए पंचायत चुनाव से पहले यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस दौरान भाजपा के जिले के दिग्गज नेता मौजूद रहे. यहां भाजपा के पदाधिकारियों से अलग-अलग बैठक रखी गई है. इस बैठक में जहां मंडल प्रभारियों से वह बातचीत कर रहे हैं तो वहीं सेक्टर और बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से भी अलग से बैठक ले रहे हैं.

Last Updated : Dec 11, 2020, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details