अलीगढ़: यूपी भाजपा प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह शुक्रवार को अलीगढ़ में मंडल प्रभारियों की बैठक लेने पहुंचे. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता जीटी रोड स्थित तरुण वैली बैंकट हॉल में पहुंचे. इस मौके पर हाथरस, कासगंज, एटा और अलीगढ़ के मंडल प्रभारियों की बैठक का आयोजन किया गया. बता दें कि राधा मोहन सिंह पूर्व में केंद्रीय कृषि मंत्री रह चुके हैं, लेकिन यहां पर उन्होंने किसानों के आंदोलन पर कोई बात नहीं रखी.
सरकार गांव, गरीब और किसान के लिए समर्पित
प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद पूरे देश के अंदर बदलाव दिखाई दे रहा है. खासकर दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष के नतीजे को देखेंगे तो जो विरोधी तरह-तरह के वादे करते थे और नारे लगाते थे, उनको जनता ने नकार दिया है. उन्होंने कहा कि अभी बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश के चुनाव के नतीजों ने सिद्ध कर दिया है कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे खड़ा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी विश्वास, विकास और प्रगति का प्रतीक बनी हुई है. पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को स्वीकार कर रहा है. देश के गांव, गरीब व किसान मजबूत हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गांव, गरीब, किसानों के लिए पूर्णता समर्पित है.