अलीगढ़: भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव और हिंदू युवा वाहिनी के 20वें स्थापना दिवस पर एक अनोखी भगवा वाहन यात्रा निकाली गई. इस दौरान इस यात्रा में बुलडोजर को भी शामिल किया गया. यात्रा में सैकड़ों युवा शामिल हुए. ये सभी बाइक पर सवार थे. यात्रा में शामिल किया गया बुलडोजर सबके आकर्षण का केंद्र बना रहा. यह यात्रा प्राचीन सिद्धपीठ गिलहराज मंदिर से शुरु होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई निकाली गई.
गौरतलब है कि भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव और हिंदू युवा वाहिनी के 20वें स्थापना दिवस पर एक अनोखी भगवा ध्वज वाहन यात्रा निकाली गई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक मुक्ता राजा उपस्थित रहीं. यह यात्रा सिद्धपीठ गिलहराज मंदिर से हिंदू युवा वाहिनी की ओर से प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव और हिंदू युवा वाहिनी के स्थापना दिवस पर निकाली गई.
इसे भी पढे़ं:Ram Navami: अयोध्या में जन्मे प्रभु श्रीराम, गूंजा भए प्रगट कृपाला दीनदयाला
इस रैली में बुलडोजर की झांकी भी प्रदर्शित की गई. सैकड़ों युवाओं ने रैली में हिस्सा लिया. पूर्व शहर विधायक संजीव राजा समेत कोल विधायक अनिल पाराशर भी मौजूद यात्रा के दौरान मौजूद रहे.
हिंदू युवा वाहिनी के प्रभारी महंत योगी कौशल नाथ ने बताया कि प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव व हिंदू युवा वाहिनी के 20वें स्थापना दिवस पर विशाल भगवा वाहन यात्रा निकाली गई. यह यात्रा प्राचीन सिद्ध पीठ गिलहराज जी मंदिर से शुरू होकर अब्दुल करीम सराय, पत्थर बाजार और डीएस कॉलेज होते हुए पुनः गिलहराज मंदिर पर आकर समाप्त हुई.