अलीगढ़: केंद्रीय राज्यमंत्री व सूबे में भाजपा के सह प्रभारी अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया. इस दौरान को-ऑपरेटिव संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे. वहीं, मेघवाल ने किसानों से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारी सरकार किसानों से वार्ता के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री ने पहल की है. किसानों के जो भी मुद्दे हैं, सरकार को बताए. सरकार ही उस पर कानून बनाएगी. उन्होंने भानु प्रताप कमेटी का जिक्र करते हुए कहा कि हम किसानों से वार्ता के लिए तैयार हैं. किसान अगर कोई सुझाव देते हैं उसका स्वागत है.
वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को हटाने जाने और किसानों के प्रदर्शन पर उठे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसानों की जो अपनी मांग है उसके लिए प्रधानमंत्री ने एक प्लेटफार्म तैयार कर रखा है. सुप्रीम कोर्ट में भी मामला चल रहा है. पेट्रोल, डीजल की महंगाई के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीयइश्यू है.