उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के मुद्दे पर बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सरकार अड़ियल नहीं, संवेदनशील है - aligarh update news

केंद्रीय राज्यमंत्री व सूबे में भाजपा के सह प्रभारी अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया. इस दौरान को-ऑपरेटिव संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे. वहीं, मेघवाल ने किसानों से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारी सरकार किसानों से वार्ता के लिए तैयार है.

किसानों के मुद्दे पर बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
किसानों के मुद्दे पर बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

By

Published : Oct 26, 2021, 2:52 PM IST

अलीगढ़: केंद्रीय राज्यमंत्री व सूबे में भाजपा के सह प्रभारी अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया. इस दौरान को-ऑपरेटिव संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे. वहीं, मेघवाल ने किसानों से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारी सरकार किसानों से वार्ता के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री ने पहल की है. किसानों के जो भी मुद्दे हैं, सरकार को बताए. सरकार ही उस पर कानून बनाएगी. उन्होंने भानु प्रताप कमेटी का जिक्र करते हुए कहा कि हम किसानों से वार्ता के लिए तैयार हैं. किसान अगर कोई सुझाव देते हैं उसका स्वागत है.

वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को हटाने जाने और किसानों के प्रदर्शन पर उठे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसानों की जो अपनी मांग है उसके लिए प्रधानमंत्री ने एक प्लेटफार्म तैयार कर रखा है. सुप्रीम कोर्ट में भी मामला चल रहा है. पेट्रोल, डीजल की महंगाई के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीयइश्यू है.

किसानों के मुद्दे पर बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 8 नवंबर को होगी

उन्होंने कहा कि जो बांड कांग्रेस के जमाने में जारी हुए थे. उसकी भरपाई का समय आ रहा है. उसमें ब्याज चुकाना पड़ रहा है. इसलिए कुछ समय महंगाई का लग रहा है. लेकिन जल्द ही इसका समाधान होगा.

इस दौरान विधानसभा चुनाव की तैयारी के बारे में उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. उन राज्यों में प्रदेश प्रभारी के साथ सह प्रभारी के रूप में संगठन को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बूथ को मजबूत बनाने और पार्टी से जुड़े लोगों की समस्याओं को हल कर पार्टी को मजबूती दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर वातावरण निर्माण की प्रक्रिया के तहत हर जिले में जाना हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details