अलीगढ़: समाजवादी पार्टी से दो बार विधायक रहे हाजी जमीर उल्लाह खान ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बयान दिया है. हाजी जमीर उल्ला खान ने कहा कि यह मुसलमानों को भड़काने की साजीश है. उन्होंने कहा कि मुसलमान बहकावे में न आएं. समझदारी से काम लें और अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर कामयाब बनाएं. उन्होंने कहा कि सीएए - एनआरसी कानून (National Register of Citizens) लाकर डर दिखाया था. लेकिन, उस कानून की हवा निकल गई. उन्होंने कहा कि इस कानून (UCC) से भी कुछ नहीं होने वाला है. सिर्फ डराकर माहौल बनाना चाहते हैं. हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड से मुसलमानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर सरकार यूसीसी लाती है तो शरीयत कानून के साथ इसका भी पालन करेंगे.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून (population control law) पर कहा कि लालू के नौ बच्चे हैं. क्या उन्हें पार्लियामेंट से निकाल दिया गया. केवल मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है. उकसाया जा रहा है ताकि गुस्से में आएं. उन्होंने कहा कि जिसको जितने बच्चे पैदा करना है उतने करें. जिनकी अच्छी तालीम करा सकते है करें. यह सिर्फ मुसलमानों को छेड़ने की कोशिश की जा रही है.