उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: अनियंत्रित कार नाले में पलटी, तीन लोगों की दर्दनाक मौत - aligarh police

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिलें में एक दर्दनाक हादसा हो गया. अनियंत्रित कार नाले में जा गिरी जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले से कार निकालकर घायलों को दीनदयाल अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

etv bharat
नाले में गिरी कार तीन लोगों की मौत.

By

Published : Feb 15, 2020, 1:36 PM IST

अलीगढ़:जिले में क्वारसी थाना के शताब्दी नगर इलाके में एक कार हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पड़ोसी को कार सिखा रहे रिटायर्ड बैंककर्मी की कार स्कूली बच्चों को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों ही रिटायर्ड बैंक कर्मी थे.

नाले में गिरी कार तीन लोगों की मौत.

अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार

शताब्दी नगर के रहने वाले केनरा बैंक से रिटायर्ड कर्मी लाल सिंह अपने साथी बनवारी लाल और नंदन सिंह सुबह कार लेकर निकले थे. लेकिन जैसे ही शताब्दी नगर पुलिया के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे साइकिल सवार स्कूली बच्चों को बचाने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. इस दौरान करीब आधे घंटे तक गाड़ी नाले में ही पलटी रही. स्थानीय लोग और राहगीर एकत्रित हुए और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले से कार को बाहर निकाला. कार में फंसे लोगों को गंभीर हालत में दीनदयाल अस्पताल भेजा, जहां उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details