अलीगढ़ः जिले में रफ्तार के कहर ने बुधवार रात दो युवकों की जान ले ली. सीमेंट से लदे ट्रक ने एक्टिवा सवारों को रौंद दिया. हादसे में मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई. ट्रक की टक्कर से एक्टिवा के परखच्चे उड़ गये और ट्रक भी सड़क किनारे जा पलटा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना थाना हरदुआगंज क्षेत्र के सफेदपुरा इलाके की है.
ट्रक ने रौंदा
पुलिस के अनुसार रामघाट रोड पर अली जैदी और जुबैर अंसारी स्कूटी लेकर अतरौली से अलीगढ़ आ रहे थे. वहीं सामने से सीमेंट से भरा ट्रक अतरौली की तरफ जा रहा था. तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सामने आ रहे स्कूटी को रौंद दिया, जिससे स्कूटी के परखच्चे उड़ गये. अली जैदी और जुबैर की मौके पर मौत हो गई. वहीं ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्डे में पलट गया.