अलीगढ़: जिले के थाना अतरौली क्षेत्र में नाबालिग किशोरी का अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दरअसल बीते 20 सितंबर को किशोरी का अपहरण किया गया था, जिसके बाद गांव के ही दो युवकों पर किशोरी के साथ तीन दिन दुष्कर्म करने का आरोप है.
अलीगढ़: किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, गांव के दो युवकों पर आरोप - किशोरी के साथ बलात्कार
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसका आरोप गांव के ही दो युवकों पर लगा है. पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पीड़िता के मुताबिक, 20 सितंबर को वह खेत पर जा रही थी कि इसी दौरान रास्ते में पहले से ही घात लगाए गांव के दो युवकों ने उसे पकड़ लिया और बेहोश कर अपने साथ ले गए. किसी अनजान जगह पर दोनों युवकों ने किशोरी के साथ तीन दिन तक दुष्कर्म किया. वहीं बुधवार को किशोरी को बेहोशी की हालत में गांव के बाहर बाग में फेंककर फरार हो गए.
पीड़िता के परिवार ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने पीड़ित किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजने के साथ ही मामला दर्ज किया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर राजवीर व उसके एक अन्य साथी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है.