अलीगढ़:जिला पुलिस को सूचना मिली कि थाना बन्नादेवी क्षेत्र के रसलगंज स्थित एक दूध की डेरी के अंदर गोकशी की जा रही है. पुलिस ने छापामार की कार्रवाई करते हुए मौके से गो अवशेष समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस मामले में बजरंग दल के पदाधिकारियों ने एसएसपी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है कि आगामी समय में अयोध्या मामले को लेकर फैसला आना है. इसको देखते हुए कहीं न कहीं माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.
अलीगढ़: गोकशी करते 2 युवक गिरफ्तार, बजरंगदल ने की कार्रवाई की मांग - crime news
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गोकशी की सूचना पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. हिंदूवादी संगठन की शिकायत के बाद पुलिस ने छापा मारा तो मौके से गो अवशेष समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
बजरंग दल के संयोजक राम कुमार आर्य ने बताया कि थाना बन्नादेवी के रसलगंज में गोकशी की घटना हुई है. इस सबंध में हम एसएसपी साहब से मिलने आए थे. उनसे हमने कहां है कि आरोपियों पर कठोरतम कार्रवाई हो. उन्होंने आश्वासन दिया है कि एनएसए की कार्रवाई इस घटना में होगी. पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट किया है.
इसे भी पढ़ें:- बागपत में गोकशी के आरोपियों को गिरफ्तार करने गए पुलिस पर हुआ पथराव
एसएसपी आकाश कुलहरी ने बताया कि सुबह गोपनीय सूचना मिली थी कि दो युवक थे, एक असलम और एक वकार. इन लोगों ने अशरफ के घर में जो एक छोटा चौक आता है. वहां गोकशी की है. पुलिस ने छापा मारकर गो अवशेष को कब्जे में ले लिया. दोनों युवकों की तत्काल गिरफ्तारी की गई है और इसमें आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.