उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोहरे के कारण दो ट्रकों में भिड़ंत, बड़ा हादसा टला - road accident

अलीगढ़ जिले में कोहरे के चलते दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. चालक की सजगता से बड़ा हादसा टल गया.

दो ट्रकों की भिड़त
दो ट्रकों की भिड़त

By

Published : Jan 16, 2021, 6:42 PM IST

अलीगढ़:जिले में कोहरे के चलते सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं. खैर के पलवल मार्ग पर बझेड़ा गांव के मोड़ पर कोहरे के चलते दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. ट्रक के पीछे कई गाड़ियां आ रही थीं, लेकिन चालक की सजगता से बड़ा हादसा टल गया.

कोहरे के चलते हुआ हादसा
अलीगढ़ में खैर पलवल मार्ग स्थित बझेड़ा गांव के निकट सड़क पर काम चल रहा है. इसके चलते काम कर रहे मजदूरों ने सड़क पर ही मिट्टी का ढेर बना दिया है. शनिवार को घना कोहरा होने के चलते ट्रक चालक को मिट्टी का ढेर नहीं दिखाई दिया. ट्रक मिट्टी के ढेर में घुस गया. वहीं, पीछे से आ रहा दूसरा ट्रक भी ट्रक में घुस गया, लेकिन इस बीच ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई. दोनों ट्रक गाजियाबाद जा रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया
प्रत्यक्षदर्शी सत्तवीर सिंह ने बताया कि पलवल सड़क पर मिट्टी के ढेर के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं. गाड़ियों में लाखों का नुकसान होता है. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details