अलीगढ़: इटली से लौटे अलीगढ़ के दो युवकों को दीनदयाल संयुक्त जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. दोनों की रिपोर्ट दिल्ली भेजी गई है. बताया जा रहा है कि दोनों छात्र इटली के मिलान शहर में पॉलिटेक्निक कॉलेज में मास्टर इन इंजीनियरिंग का कोर्स कर रहे हैं. कोरोना वायरस के फैलने पर परिजनों ने इटली से दोनों छात्रों को वापस बुला लिया था. दोनों छात्रों को दीनदयाल संयुक्त जिला अस्पताल के जीरियाट्रिक वार्ड में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
अलीगढ़: इटली से लौटे 2 युवकों को आइसोलेशन वार्ड में किया भर्ती, जांच रिपोर्ट का इंतजार - जीरियाट्रिक वार्ड
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में इटली से लौटे 2 युवकों को कोरोना वायरस होने की आशंका में आइसोलेशन वार्ड में किया भर्ती गया है. बताया जा रहा है कि दोनों छात्र इटली के मिलान शहर में पॉलिटेक्निक कॉलेज में मास्टर इन इंजीनियरिंग का कोर्स कर रहे थे.
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह.
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने मीडिया को बताया कि जिले में कोरोना वायरस का कोई भी केस पॉजिटिव नहीं मिला है. हालांकि इससे पहले भी चीन से वापस आए एमबीबीएस के 2 छात्रों की जांच रिपोर्ट दिल्ली भेजी गई थी. जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. साथ ही दोनों को जिला अस्पताल से डिस्चार्ड कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होने दी जाएगी.